क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राहुल गांधी पर शिवराज सिंह का तंज, बोले- इनका सलाहकार कौन है, कोई बता दे तो एक लाख रुपए का ईनाम दूंगा

राहुल गांधी पर शिवराज सिंह का तंज, बोले- इनका सलाहकार कौन है, कोई बता दे तो एक लाख रुपए का ईनाम दूंगा

Google Oneindia News

भोपाल। मध्‍यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व की कमलनाथ सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि पूर्व की सरकार ने वल्लभ भवन को दलालों का अड्डा बना दिया था। चारों तरफ तबाही, भ्रष्‍टाचार था, कौन सच में सरकार चला रहा इसका पता ही नहीं चलता था। मध्‍यप्रदेश को कई साल पीछे कर दिया था। शिवराज सिंह ने कांग्रेस के पूर्व राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष एवं वर्तमान सांसद राहुल गांधी पर भी जमकर हमला बोला।

बोले- इनका सलाहकार कौन है, कोई बता दे तो एक लाख रुपए का ईनाम दूंगा

बोले- इनका सलाहकार कौन है, कोई बता दे तो एक लाख रुपए का ईनाम दूंगा

मुख्‍यमंत्री शुक्रवार को बीजेपी कार्यालय में दो विधानसभा क्षेत्र की वर्जुवल रैली को संबोधित कर रहे थे। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पता नहीं ये भैया (राहुल गांधी) नेता कैसे कहलाते हैं। कई बार तो पता ही नहीं चलता कि भारत के साथ हैं या चीन के साथ। इनके सलाहकार कौन हैं ये कोई मुझे बता दे तो 1लाख रु. का ईनाम दूंगा। पता नहीं कौन भैया इनके ट्वीट लिख देता है कई बार तो उसी में फंस जाते हैं।

वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था

वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था

शिवराज सिंह चौहान ने पिछली कमलनाथ सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि उनके शासनकाल में पैसों की कमी का रोना रोया जाता था। लेकिन उनका वल्लभ भवन दलाली का अड्डा बन गया था और रोज शाम को उनके दो खास लोग नोटों का बोरा भर कर ले जाया करते थे। सीएम शिवराज ने कहा कि ये हम नहीं कहते कि उस समय काग्रेंस के सभी मंत्री सब एक जैसे थे। रेत माफिया दिग्गविजय सिंह, दारु माफिया.. उस समय डिपाटमेंट बट गए थे कि कौन सा कौन ले जाएगा।

सिंधिया ने चेताया था लेकिन कहा जाओं उतरो सड़कों पर

शिवराज बोले पिछली सरकार में हर तरफ हाहाकार मचा था ऐसे में जब सिंधिया जी ने कहा कि भाई लूट मचा रखी है इसे बंद करो और जनता को दिए अपने वचन को पूरा करो तो कमलनाथ गुस्‍सा हो गए बोलो , क्या कर लेगा, तो सिंधिया बोले मैं सड़कों पर उतरुंगा तब कमलनाथ ने कहा हां जाओ उतरो सड़कों पर हम निपट लेंगे। फिर तो सात आठ दिन में सचमुच में निपटै लिए । उन्‍होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने पूरे मध्‍यप्रदेश को अंधेरे के गर्त में डूबो लिया था और किसानों, बेरोजगारों, युवाओं और महिलाओं सभी के हितों पर कुठाराघात किया।

<strong>COVID-19: हवा से भी फैल रहा कोरोना, WHO ने बताया कि कैसे इससे करें अपना बचाव</strong>COVID-19: हवा से भी फैल रहा कोरोना, WHO ने बताया कि कैसे इससे करें अपना बचाव

Comments
English summary
CM Shivraj targeted Rahul Gandhi,Said- who is their advisor, if someone tells me, I will give a prize of one lakh rupees
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X