क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम शिवराज ने लॉन्च की 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना', हर किसान को मिलेंगे 4 हजार रुपए

सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि इस योजना के तहत हर साल किसानों के खातों में 4000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे।

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र की प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की तर्ज पर शनिवार को 'मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना' का उद्घाटन किया। सीएम शिवराज ने ऐलान किया कि इस योजना के तहत हर साल राज्य में 1,75,000 किसानों के खातों में दो किश्तों के अंतर्गत 4000 रुपए ट्रांसफर किए जाएंगे। इस दौरान केंद्र सरकार के कृषि विधेयकों को लेकर विपक्ष के विरोध पर सीएम शिवराज ने निशाना साधा। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र के कृषि विधेयक किसानों के हित में हैं।

shivraj singh chouhan

'अब किसान को मिलेंगे सालाना 10 हजार रुपए'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजना की शुरुआत पर कहा, 'केंद्र सरकार की तरफ से पहले से ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना लागू है, जिसके तहत हर किसान के खाते में सालाना 6000 रुपए ट्रांसफर किए जाते हैं। मेरी सरकार ने इसमें 4000 रुपए और बढ़ाने के लिए यह योजना लागू की है, ताकि किसानों को हर साल 10 हजार रुपए मिल सकें।'

'किसान को अपनी मर्जी के मुताबिक उपज बेचने का अधिकार'
वहीं, केंद्र के कृषि विधेयकों को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन पर सीएम शिवराज ने कहा, 'एक किसान को अपनी मर्जी के मुताबिक अपनी फसल की उपज बेचने का अधिकार है। न्यूनतम समर्थन मूल्य को खत्म करने का कोई सवाल ही नहीं है। अगर एक खरीदार एक किसान से कहता है कि वो उसकी सोयाबीन की फसल खरीदेगा और दोनों पक्षों के बीच एक समझौता बन जाता है तो फिर क्या समस्या है?'

नर्मदा सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन
शनिवार को ही मुख्यमंत्री शिवराज ने इंदौर जिले के सांवर में 2400 करोड़ रुपए की नर्मदा सिंचाई परियोजना का भूमि पूजन भी किया। इस परियोजना के तहत इंदौर जिले की सांवर विधानसभा के 178 गांवों के 2.5 लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। परियोजना के जरिए इन गांवों में पीने का पानी, सिंचाई और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। इस कार्यक्रम में भाजपा के सभी विधायकों के अलावा बड़ी संख्या में साधु-संत भी मौजूद थे।

'किसानों का रखा जाएगा पूरा ध्यान'
इस मौके पर सीएम शिवराज, भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कन्या पूजन भी किया है। कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम शिवराज और ज्योतिरादित्य सिंधिया को गदा भेंट की। नर्मदा सिंचाई परियोजना के अलावा शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यहां कई विकास कार्यों का भी शिलान्यास किया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में किसानों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

'असंभव को संभव बनाना ही हमारी सरकार की पहचान'
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'प्रदेश के अंदर तेजी से विकास की प्रक्रिया फिर से शुरू की गई है। आज राज्य में विकास के असंभव कार्य संभव हो रहे हैं। असंभव कार्य को संभव बनाना ही हमारी सरकार की पहचान है। सिंचाई और पेयजल के लिए नर्मदा के पानी को गांव से गांव तक पहुंचाने का असंभव कार्य भी हमारी सरकार की तरफ से शुरू किया गया है। इस योजना का विस्तार भी किया जा रहा है।'

ये भी पढ़ें- हरियाणा की खट्टर सरकार देगी पांच लाख नई नौकरियां, एक लाख करोड़ के निवेश को बढ़ावा देने की तैयारीये भी पढ़ें- हरियाणा की खट्टर सरकार देगी पांच लाख नई नौकरियां, एक लाख करोड़ के निवेश को बढ़ावा देने की तैयारी

Comments
English summary
CM Shivraj Singh Chouhan Launched Chief Minister Kisan Kalyan Yojana, Every Farmer Will Get 4000 Rupees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X