क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

भाजपा से खींचतान के बीच सीएम नीतीश ने किए 17 आईपीएस अफसरों के तबादले

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एक्शन में दिखाई दे रहे हैं। बिहार में बड़े पैमाने पर सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस अधिकारियों का तबादला किया है। कानून-व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद में जुटी नीतीश सरकार ने 17 आईपीएस अफसरों के तबादले किए हैं। हाल के दिनों में बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर रहा है।

17 आईपीएस अफसरों का तबादला

17 आईपीएस अफसरों का तबादला

पुलिस मुख्यालय से लेकर जिलों तक में ये तबादले किए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों में जितेंद्र कुमार को एडीजी (मुख्यालय) बनाया गया है। जबकि एनएच खान को आईजी (मुख्यालय) के तौर पर तैनाती दी गई है। इसके अलावा कुंदन कृष्ण को एडीजी सह अपर असैनिक सुरक्षा आयुक्त बनाया गया है। विकास बर्मन को समस्तीपुर के एसपी बनाया गया है जबकि जितेंद्र कुमार को सिटी एसपी पटना ईस्ट बनाया गया है।

ये भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक आज, ममता बनर्जी और केसीआर नहीं होंगे इस मीटिंग में शामिलये भी पढ़ें: नीति आयोग की बैठक आज, ममता बनर्जी और केसीआर नहीं होंगे इस मीटिंग में शामिल

कई जिलों के कप्तान इधर से उधर

कई जिलों के कप्तान इधर से उधर

कार्तिकेय के. शर्मा को विशेष शाखा पटना के एसपी, राजेन्द्र कुमार भील को BSPB बगहा के कमांडेंट, ए के अम्बेडकर को एडीजी तकनीकी सेवाएं एवं वितन्तु, बी श्रीनिवासन को एडीजी एस.सी.आर.बी एवं आधुनिकीकरण, सुशील कुमार को एसपी लखीसराय और अरविंद कुमार गुप्ता को बांका एसपी बनाया गया है। इसके अलावा राजीव रंजन (1) को अरवल का एसपी, राजेन्द्र कुमार (2) को एसपी बगहा, गणेश कुमार को डीआईजी मुजफ्फरपुर, उमाशंकर प्रसाद को एसपी एटीएस और हरप्रीत कौर को कमांडेंट BMP-5 पटना नियुक्त किया गया है।

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सीएम ने उठाया कदम

कानून व्यवस्था दुरुस्त करने को लेकर सीएम ने उठाया कदम

कुछ दिनों पहले ही नीतीश कुमार सरकार ने शराबबंदी पर पूरी तरह लगाम लगाने का फैसला लिया था। सीएम की तरफ से पुलिस विभाग को अहम निर्देश दिए गए जिसमें थानों से लिखित में लेने के लिए कहा गया कि उनके इलाके में शराब का करोबार नहीं हो रहा है। इस निर्देश के बाद अब जिनके इलाके में शराब पकड़ी जाएगी, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई के तौर पर ऐसे थानेदारों की 10 वर्षों तक पोस्टिंग नहीं दी जाएगी।

Comments
English summary
CM Nitish Kumar in action, 17 IPS Officers transferred in Bihar
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X