CM ममता बनर्जी ने PM मोदी से कहा, 'पश्चिम बंगाल में नियंत्रण में है कोरोना की स्थिति'
नई दिल्ली। देश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से PM मोदी ने मंगलवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बात की। इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हुई। एक अधिकारी के मुताबिक सीएम ममता ने PM मोदी से चर्चा में बताया है कि बंगाल में महामारी की स्थिति को नियंत्रण में है और महामारी से राज्य अच्छी तरह से निपट रहा है। इस दौरान सीएम ममता ने प्रधानमंत्री से महामारी की स्थिति से निपटने के लिए धन मुहैया कराने और बकाया जीएसटी मुआवजे जारी करने का आग्रह भी किया।

अगर समय से नहीं लगता लॉकडाउन, तो अब तक करोड़ों भारतीयों की जान ले लेता कोरोना?
अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पीएम को जानकारी दी गई कि अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं साझा करने, त्योहारी सीजन खत्म होने और ट्रेन सेवा शुरू होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को यह भी याद दिलाया है कि राज्य ने महामारी से निपटने के लिए पहले ही 4000 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किए हैं, लेकिन मदद के रूप में राज्य को 200 करोड़ रुपए से कम भेजा गया है।

भारत में कोरोना मृत्यु दर में लगातार आ रही बड़ी गिरावट,सरकार ने नया लक्ष्य 1% निर्धारित किया
अधिकारी ने बताया कि बातचीत के दौारन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वैक्सीन और उसके वितरण के लिए पीएम को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया है। मालूम हो, पश्चिम बंगाल में अकेले 23 नवंबर को 3,500 से अधिक नए मामलों आए थे और सोमवार तक प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 459,000 पहुंच गई है, जबकि अब तक प्रदेश में कोरोना से 8,072 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Lockdown Impact: 2021 में दर्जनभर से अधिक बॉलीवुड सेलेब्स बनने जा रहीं मां, देखिए पूरी लिस्ट?