फिर गैस चैंबर बनी दिल्ली, केजरीवाल बोले- जरूरत पड़ी तो बढ़ाया जा सकता है Odd-Even
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता एक बार फिर खतरनाक स्थिति में पहुंच गई है। इसको देखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को बड़ा ऐलान किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर दिल्ली में प्रदूषण कम नहीं हुआ तो हम ऑड-ईवन योजना को और आगे तक बढ़ा सकते हैं। सीएम केजरीवाल ने एकबार फिर से प्रदूषण के लिए पराली को जिम्मेदार बताया है।

बुधवार को मीडिया से बात करते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा कि, पराली का धुआं पड़ोसी राज्य से आ रहा है जिसका खामियाजा दिल्ली की जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब में ऐसी कई फैक्ट्रियां हैं जो पराली खरीदकर उसे कोयला बनाने को तैयार हैं लेकिन NTPC कोयला खरीदने के लिए तैयार नहीं है। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि, अगर यही हालात रहे तो हम दिल्ली में ऑड-ईवन योजना की अंतिम तारिख को 14 नवंबर से बढ़ा कर और आगे तक कर सकते हैं। मंगलवार को सीएम ने एक ट्वीट कर विपक्ष से भी ऑड-ईवन को सपोर्ट करने को कहा। उन्होंने लिखा, मेरी विपक्ष से अपील है कि odd even का विरोध ना करे। प्रदूषण काफ़ी बढ़ गया है। पूरी दिल्ली odd even माँग रही है विपक्ष को जनता का साथ देना चाहिए।
जेएनयू छात्रों को बड़ी राहत, हॉस्टल की फीस में बढ़ोतरी का फैसला वापस
फिर खराब हुई दिल्ली की हवा
कुछ दिन प्रदूषण कम रहने के बाद एकबार फिर से धुंध ने राजधानी को अपनी चपेट में ले लिया है। बुधवार को दिल्ली में AQ 400 के पार हो गई। हरियाणा का हिसार देश का सबसे प्रदूषित शहर है तो वहीं दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद शहर प्रदूषण के मामले में दूसरे स्थान पर है। दिल्ली की नगर निगम परिषद ने प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सकड़ के किनारे लगे पेड़ों पर पानी का छिड़काव शुरू कर दिया है।
जीवनसंगी की तलाश है? भारत मैट्रिमोनी पर रजिस्टर करें - निःशुल्क रजिस्ट्रेशन!