क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम केजरीवाल ने केंद्र के इस फैसले पर जताया ऐतराज, पूछा- मरीज को लाइन में क्यों खड़ा करना चाहती है सरकार?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है, स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 70 हजार के पार पहुंच गई है वहीं, अब तक 2365 लोगों की मौत हो चुकी है। महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र और दिल्ली सरकार ने कई अहम फैसले लिए हैं। बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार ने कोरोना रोगियों के हेल्थ असेसमेंट के लिए कोविड केयर सेंटरों पर जाने का आदेश का विरोध करते हुए इस फैसले को वापस लेने की मांग की है। उन्होंने केंद्र से पूछा है कि सरकार ज्यादा बुखार वाले मरीज को लाइन में क्यों खड़ा करना चाहती है?

CM Kejriwal objected to this decision of the Center said Why does the govt want to make a patient with high fever stand in the line

बता दें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या और कोरोना वायरस संक्रमण पर काबू पाने के लिए सभी कोरोना रोगियों को हेल्थ असेसमेंट के लिए कोविड केयर सेंटरों पर जाने का आदेश जारी किया था। इससे पहले केंद्र सरकार की तरफ से उपराज्यपाल अनिल बैजल ने दिल्ली सरकार के फैसले को पलटते हुए सभी कोरोना मरीजों को होम क्वारंटाइन में ना रखकर सरकारी आइसोलेशन वार्डों में रखने का निर्देश जारी किया था। हालांकि दिल्ली सरकार के विरोध के बाद एलजी ने अपना फैसला वापस ले लिया था।

बुधवार को सीएम केजरीवाल ने केंद्र के आदेश का विरोध करते हुए कहा कि कोरोना रोगियों का हेल्थ असेसमेंट के लिए कोविड केयर सेंटरों पर जाना सुरक्षित नहीं है इससे संक्रमण फैसले का खतरा बढ़ सकता है। सीएम केजरीवाल ने कहा, सरकार ज्यादा बुखार वाले मरीज को लाइन में क्यों खड़ा करना चाहती है? मैं सरकार से इस आदेश को वापस लेने का आग्रह करता हूं। सीएम केजरीवाल ने बताया कि इससे पहले दिल्ली सरकार के नियमों के अनुसार डॉक्टर हेल्थ असेसमेंट के लिए कोरोना मरीजों के घर जा रहे थे। इसके अलावा उन्होंने मीडिया को जानकारी देते कहा, दिल्ली के अस्पतालों में पिछले कुछ दिनों में जितने मरीज भर्ती हो रहे हैं लगभग उतने ही डिस्चार्ज भी हो रहे हैं। ये अच्छा संकेत हैं। अभी 6 हजार बेड्स खाली है लेकिन फिर भी हम बेड्स की संख्या और बढ़ा रहे हैं।

Comments
English summary
CM Kejriwal objected to this decision of the Center said Why does the govt want to make a patient with high fever stand in the line
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X