क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिप्लब देब ने माणिक सरकार को बताया त्रिपुरा का सबसे भ्रष्ट 'मुख्यमंत्री'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अक्सर अपने बयानों के कारण अक्सर विवादों में रहने वाले त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लबदेब ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार को लेकर बेहद ही विवादास्पद बयान दिया है। बिप्लबदेब ने माणिक सरकार को त्रिपुरा का सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री बताया है। रविवार को बीजेपी कार्यकारिणी में हिस्सा लेने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए देब ने कहा कि माणिक सरकार राज्य के सबसे भ्रष्ट मुख्यमंत्री रहे उन्होंने राज्य को बर्बाद करने के प्रयास किए।

माणिक सरकार संत होने का अभिनय करते हैं

माणिक सरकार संत होने का अभिनय करते हैं

बिप्लबदेब ने कहा, सरकार ने राज्य में ड्रग की खरीद-फरोख्त पर कोई लगाम नहीं लगाई, इसके खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया। उन्होंने राज्य को बर्बाद कर दिया। बिप्लबदेब ने कहा कि, माणिक सरकार संत होने का अभिनय करते हैं। देब ने कहा, सरकार के शासन के दौरान नशीली दवाओं में शामिल लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं थी। युवा नशीली दवाओं के आदी हो गए और कई अस अवैध व्यापार में शामिल हो गए।

सारा ड्रग्स बंग्लादेश से त्रिपुरा आता है

सारा ड्रग्स बंग्लादेश से त्रिपुरा आता है

बिप्लबदेब ने बताया कि, हमारी सरकार ने पिछले पांच महीने के शासन में ड्रग्स व्यापार से जुड़े 204 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए अधिकतर नागरिक सीपीआई(एम) के समर्थक हैं। मुख्यमंत्री बिप्लब ने पूर्व सीपीआई (एम) सरकार के खिलाफ चुनाव में नशा मुक्त त्रिपुरा का नारा दिया था। उन्होंने दावा किया कि त्रिपुरा में उत्पादित कैनबिस और अन्य प्रतिबंधित दवाओं का 1500 करोड़ का सालाना कारोबार है। ये सारा ड्रग्स बंग्लादेश से त्रिपुरा आता है।

बिप्लब माणिक सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं

बिप्लब माणिक सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं

माणिक सरकार की ओर से अभी तक बिप्लब के बयान पर कोई टिप्पणियों नहीं आई है। हालांकि, सीपीआई (एम) के प्रवक्ता गौतम दास ने कहा कि देब सरकार की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। वे सरकार के लिए चुने गए थे। लेकिन वे अपने किसी भी चुनावी वादे को पूरा करने में नाकाम रहे हैं। इसलिए, वे माणिक सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं, जो देश भर में अपनी ईमानदारी और साधारण जीवनशैली के लिए जाने जाते हैं। लोगों को ऐसे झूठों से गुमराह नहीं किया जा सकता है।

<strong>महिला कांस्टेबिल ने थाना परिसर में लगाई थी फांसी, अब सोशल मीडिया में उठा ये मामला</strong>महिला कांस्टेबिल ने थाना परिसर में लगाई थी फांसी, अब सोशल मीडिया में उठा ये मामला

Comments
English summary
cm Biplab Deb calls Manik Sarkar most corrupt chief minister of Tripura
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X