क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CM भूपेश बघेल बोले- CAA-NRC को लेकर पीएम मोदी और शाह में मतभेद, मालूम नहीं कौन सच बोल रहा है

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है। जहां एक और विपक्षी दल इस कानून को असंवैधानिक बता रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बीजेपी विपक्ष के आरोपों को गलत बता रही है। शुक्रवार की छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, नए कानून को लेकर पीएम मोदी और अमित शाह के बीच मतभेद है। जिसके कारण पूरा देश पिस रहा है।

CM Bhupesh Baghel says There is a difference between PM Modi and Shah over CAA NRC

शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि, आज देश में जो बातें हो रही हैं, अमित शाह जी कहते हैं ये क्रोनोलॉजी है- सीएए, एनपीआर, एनआरसी और नरेंद्र मोदी जी कहते हैं एनआरसी लागू होने वाला नहीं है। तो सवाल इस बात का है कि, सच कौन बोल रहा है और झूठ कौन बोल रहा है? प्रधानमंत्री जो कह रहे हैं वो सही है? या गृहमंत्री जो कह रहे हैं वो सही है? लगता है कि दोनों के बीच मतभेद हो चुका है और इसके कारण पूरा देश पिस रहा है।

कांग्रेस ने अपने मुख्यमंत्रियों और गठबंधन सहयोगियों को सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने के लिए सूचित किया है। अब तक केरल ने सीएए के खिलाफ एक प्रस्ताव पारित किया है, जबकि तृणमूल कांग्रेस के नेतृत्व वाली पश्चिम बंगाल सरकार भी पहले ही कह चुकी है कि वह नए कानून के खिलाफ है।

उधर पंजाब विधानसभा ने नागरिकता संसोधन कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास किया है। पंजाब की कांग्रेस सरकार की ओर से विधानसभा में शुक्रवार को इस कानून के खिलाफ प्रस्ताव लाया गया, जिसे सदन ने अपनी मंजूरी दे दी। प्रस्ताव में नागरिकता कानून को संविधान के खिलाफ बताते हुए इसे रद्द करने की मांग की गई है। पंजाब सीएए के खिलाफ प्रस्ताव पास करने वाला दूसरा राज्य है। इससे पहले केरल की विधानसभा भी विवादित नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव पास कर चुकी है।

निर्भया केस: दोषियों के खिलाफ नया डेथ वारंट जारी, 1 फरवरी को दी जाएगी फांसी

Comments
English summary
CM Bhupesh Baghel says There is a difference between PM Modi and Shah over CAA NRC
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X