क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम बघेल के अमेरिकी प्रवास ने बढ़ाई छत्तीसगढ़ में निवेश की संभावनाएं

Google Oneindia News

सीएम बघेल

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इन दिनों अमेरिका की यात्रा पर हैं। उनके नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने के तमाम आयोजनों में शिरकत कर रहा है। अमेरिकी यात्रा के पहले पड़ाव में अमेरिकी निवेशकों से छत्तीसगढ़ में उद्योग लगाने के कई आशा जनक प्रस्ताव मिले हैं जिससे प्रतिनिधिमंडल काफी उत्साहित है।

यात्रा के दूसरे पड़ाव के लिए मुख्यमंत्री और छत्तीसगढ़ की टीम बोस्टन पहुंच चुकी है। जहां सीएम बघेल इंस्टीट्यूट फार कॉम्पीटिटीवनेस में वहां के औद्योगिक प्रतिनिधियों से छत्तीसगढ़ निवेश करने के लिए उन्हें आमंत्रित करेंगे।

यात्रा के पहले पड़ाव में मुख्यमंत्री बघेल ने सेनफ्रांसिस्को के सिलिकॉन वेली और रेड वुड शोर्स में ऑटो ग्रिड सिस्टम के औद्योगिक प्रतिनिधियों और निवेशकों से सीधी चर्चा की। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा छत्तीसगढ़ 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के लिए भारत में शीर्ष राज्यों में शामिल है।

उन्होंने वहां निवेशकों को बताया कि छत्तीसगढ़ निवेश करने के लिए सबसे अच्छी जगह क्यों है क्योंकि यह देश के केंद्र में स्थित है और यहाँ बेहतर कनेक्टिविटी है। राज्य की नई औद्योगिक नीति निवेशकों के लिए काफी अनुकूल है। चर्चा के दौरान अनेक भारतीय-अमेरिकी उद्योगों ने छत्तीसगढ़ में निवेश के लिए गहरी दिलचस्पी दिखाई।

इस आयोजन में लगभग 250 निवेशक इस चर्चा में शामिल हुए। यात्रा के इस पड़ाव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिका के सेन फ्रांसिस्को के इंडिया कम्युनिटी सेंटर, सेनजोस में ज्प्म् सिलिकॉन वेली द्वारा आयोजित सम्मेलन में भारतीय समुदाय के लोगों को सम्बोधित किया और छत्तीसगढ़ में निवेश से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर पूछे गए सवालों का जवाब दिए।

उन्होंने छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ऑफ नॉर्थ अमेरिका के सदस्यों से भी मुलाकात की। सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ के अधिकारियों के साथ दुनिया की सबसे बड़ी डेटा सेंटर कंपनी-इक्विनिक्स का भी भ्रमण किया।

दो भारतीय उद्यमियों ने जीता अन्तरराष्ट्रीय ग्लोबल एशियन ऑफ द ईयर अवार्डदो भारतीय उद्यमियों ने जीता अन्तरराष्ट्रीय ग्लोबल एशियन ऑफ द ईयर अवार्ड

मुख्यमंत्री बघेल 16 फरवरी को हार्वड यूनिवर्सिटी में आयोजित इंडिया कान्फ्रेंस में भी हिस्सा लेंगे।

Comments
English summary
CM Baghel's US stay increased investment prospects in Chhattisgarh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X