क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सीएम गहलोत ने अपने खत को लेकर PM पर कसा तंज, बोले- प्रधानमंत्री कहीं ये ना कह दें मुझे जानकारी नहीं थी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजस्थान में पिछले दो सप्ताह से अधिक समय से सियासी संग्राम जारी है, अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है। राजस्थान सियासी संकट के बीच बुधवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक चिट्ठी लिख पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी थी। इस खत को लिखने के पीछे की वजह का खुलासा सीएम अशोक गहलोत ने आज किया है। राजस्थान के सीएम ने कहा, मैंने पीएम मोदी के पत्र लिखा क्योंकि यह एक लोकतंत्र है, इसके अलावा कल को पीएम मोदी यह ना कह दें कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं थी।

Recommended Video

Rajasthan Crisis : Ashok Gehlot ने कहा- Assembly Session में साबित करेंगे बहुमत | वनइंडिया हिंदी
CM Ashok Gehlot told PM Modi the reason for writing the letter gave this statement

गौरतलब है कि बुधवार को लिखे पत्र में सीएम गहलोत ने इशारों ही इशारों में बीजेपी और केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधा था जिनपर राजस्थान की राजनीति में अस्थिरता लाने का आरोप कांग्रेस लगाती रही है। गहलोत ने इसमें कहा है कि उनकी चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिशें हो रही हैं। इस पर पीएम को ध्यान देना चाहिए क्योंकि ये देश की लोकतांत्रिक व्यवस्था और मर्यादाओं के उलट है। अब गुरुवार को सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

पीएम को चिट्ठी लिखे जाने की वजह के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री जी को मैंने पत्र लिखा है क्योंकि कल को प्रधानमंत्री जी ये न कह दें कि मुझे जानकारी नहीं थी या मुझे मेरे लोगों द्वारा अधूरी जानकारी दी गई। ताकि कभी मैं उनसे मिलूं तो मुझे ये न कहें कि ये बात तो मुझे मालुम ही नहीं थी।' बीजेपी पर निशाना साधते हुए सीएम अशोक गहलोत ने आगे कहा, बीजेपी लोकतंत्र की हत्या कर रही है और उसका सामना करने वाले एकमात्र पार्टी कांग्रेस है। कांग्रेस की ताकत देश की ताकत है।

सीएम गहलोत ने कहा, राहुल गांधी की बातचीत सभी मुद्दों पर है और पूरा राष्ट्र उनकी बात सुन रहा है। मोदी जी एक अच्छे संचालक हैं, एक सीमा तक आप जनता को प्रभावित कर सकते हैं, चाहे थाली बजवाना हो या ताली बजवाना हो। यह सब एक हद तक ठीक लगता है। देश समझता है कि कोरोना वायरस भयानक महामारी है, उसी आड़ में आपने कर्नाटक, मध्य प्रदेश में सरकार भंग कर दी। वह सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। लोग माफ नहीं करेंगे। बता दें कि राजस्थान की राजनीतिक संकट के बीच सूत्रों से ऐसी खबरें आ रही हैं कि अगले सप्ताह तक सीएम गहलोत फ्लोर टेस्ट करा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अगले सप्ताह एक विधानसभा सत्र बुलाने और सदन में सरकार के बहुमत साबित करने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: नाइजीरिया: कोरोना संकट में मदद पहुंचाते हुए अगवा किए 5 लोगों को आतंकियों ने कैमरे के सामने मार डाला

Comments
English summary
CM Ashok Gehlot told PM Modi the reason for writing the letter gave this statement
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X