क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

सिसोदिया का Tweet-पत्नी कह रही सुरेश है मोदी भक्त, पुलिस बता रही है AAP समर्थक

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले शख्स की पहचान हो गई है, बताया जा रहा है कि शख्स का नाम सुरेश है, जिसकी उम्र 33 साल है, वो कैलाश पार्क का रहने वाला है और स्पेयर पार्ट का काम करता है, दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरोपी सुरेश ने पूछताछ में बताया है कि वो आम आदमी पार्टी का सर्पोटर है जबकि उसकी पत्नी का कहना है कि उनके पति का किसी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है और पुलिस ने सुरेश के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 के तहत FIR दर्ज किया है।

केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला AAP समर्थक, पत्नी का इंकार

केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाला निकला AAP समर्थक, पत्नी का इंकार

उसकी पत्नी का नाम ममता है, जिसका कहना है कि सुरेश काफी समय से केजरीवाल से नाराज था, वो घर से कुछ कह कर नहीं निकला था, लोकल विधायक कुछ दिन पहले उसके पास आए थे और उन्होंने (विधायक) मोदी जी के बारे में उल्टा सीधा बोला, जिसको लेकर भी वो काफी नाराज था, इसी भावावेश में आकर उसने यह कदम उठा लिया है।

यह पढ़ें: अखिलेश यादव का विवादित बयान, कहा- योगी ने PM मोदी को भी 'चिलम' पीना सीखा दियायह पढ़ें: अखिलेश यादव का विवादित बयान, कहा- योगी ने PM मोदी को भी 'चिलम' पीना सीखा दिया

मनीश सिसोदिया ने किया ये Tweet

सुरेश को लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने ट्वीट करके दिल्ली पुलिस पर भी निशाना साधा है, उन्होंने दिल्ली पुलिस और बीजेपी के मिले होने की बात कही है, सिसोदिया ने ट्वीट में लिखा है कि हमलावर की पत्नी कह रही है कि उसके पति मोदीभक्त हैं, पुलिस ने खोज के निकाला है कि वो आप का नेता था, हो सकता है बीजेपी (दिल्ली)पुलिस की इंटेरोगेशन के बाद वो इस महिला को पत्नी मानने से ही इंकार कर दे।

मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं?

गौरतलब है कि शनिवार को भी सिसोदिया ने एक ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि क्या मोदी और अमित शाह अब केजरीवाल की हत्या करवाना चाहते हैं? 5 साल सारी ताक़त लगाकर जिसका मनोबल नहीं तोड़ सके, चुनाव में नहीं हरा सके..अब उसे रास्ते से इस तरह हटाना चाहते हो कायरो!।

दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है-संजय सिंह

मालूम हो कि शनिवार को मोतीनगर में आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान एक शख्स ने जीप पर चढ़कर सीएम अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मार दिया था, जिसके बाद आप कार्यकर्ताओं ने उसे पकड़ लिया था। आप पार्टी इस पूरी वारदात के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहरा रही है, आप सांसद संजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा, दिल्ली के मुख्यमंत्री की सुरक्षा मोदी सरकार के अधीन है लेकिन केजरीवाल का जीवन सबसे असुरक्षित है। बार-बार हमला और फिर पुलिस का रोना क्या साज़िश है इसके पीछे? हिम्मत है तो सामने आकर वार करो दूसरों को हथियार बनाकर नहीं।

यह पढ़ें: चक्रवात 'फानी' पर सियासत गर्म , TMC ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप यह पढ़ें: चक्रवात 'फानी' पर सियासत गर्म , TMC ने पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

Comments
English summary
Chief Minister Arvind Kejriwal was slapped by a 29-year-old scrap dealer during a roadshow in Delhi on Saturday evening. The accused, Suresh Chauhan Gadiyalohar, climbed on to the bonnet of an open-air vehicle that Kejriwal was in, and slapped him.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X