CM अमरिंदर की पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी, 'पंजाब पर नजरें ना गड़ाए PAK, हमने चूड़ियां नहीं पहन रखी'
नई दिल्ली। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि वह कश्मीर के मुद्दे पर दखल देना बंद करे। इसके अलावा सीएम ने कड़े शब्दों में कहा कि पंजाब पर पाकिस्तान की नजर है और हम उसके नापाक मंसूबों में उसे कामयाब नहीं होने देंगे। पाकिस्तान को समझना चाहिए की भारत दोस्ताना रिश्ते चाहता है। बता दें, शनिवार को करतारपुर गुरुद्वारा साहिब के दर्शन कर भारत लौटने के बाद सीएम अमरिंदर ने पाकिस्तान पर बयान दिया।

पहले जत्थे में शामिल थे सीएम अमरिंदर
शनिवार को पाकिस्तान और भारत दोनों देशों की तरफ से करतारपुर साहिब का उद्घाटन किया गया। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में जनता का संबोधन किया और करतारपुर गलियारे का उद्घाटन किया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को भी पाकिस्तान रवाना किया गया। बता दें पहले जत्थे में करतारपुर जाने वाले श्रद्धालुओं में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह और पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह भी शामिल थे।

करतारपुर से लौटने के बाद दी चेतावनी
पाकिस्तान से लौटने के बाद सीएम अमरिंदर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपने पड़ोसी देशों से दोस्ताना रिश्ते रखना चाहता है, इसलिए पाकिस्तान को कश्मीर मुद्दे पर दखल नहीं देना चाहिए। सीएम ने कहा कि, कश्मीर में पाकिस्तान हमरे खिलाफ वहां के लोगों को भड़का रहा है और घुसपैठियों को भारत भेज रहा है। अब पाकिस्तान की नजर पंजाब पर है। मैं कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोगों ने चूड़ियां नहीं पहन रखी है। पाकिस्तान अपने नापाक मनसूबों में कभी कामयाब नहीं हो पाएगा।

अपने लोगों पर ध्यान केंद्रित करे पाकिस्तान
सीएम ने आगे कहा कि, मैंने कई बार पीएम मोदी से बात की है और उन्होंने ने भी यही कहा है कि वह पाकिस्तान के साथ शांति और अमन चाहते हैं। पाकिस्तान को भी यह समझना चाहिए कि हमारा देश उनसे दोस्ती चाहता है। अमरिंदर ने आगे कहा कि पाकिस्तान को भारत के खिलाफ नापाक मंसूबे बनाने की बजाए अपने लोगों पर ध्यान देना चाहिए, पाकिस्तान को विकास, स्कूलों के निर्माण, सड़कों में सुधार और अपने लोगों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।