क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बिहार के मुजफ्फरपुर में सातवीं कक्षा के छात्र की चाकू घोंपकर हत्या, गुस्साए लोगों ने जमकर की तोड़फोड़

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बिहार के मुजफ्फरपुर में स्थित स्कूल के भीतर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां सातवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्र को स्कूल के भीतर चाकू घोंपकर मौत के घाट उतार दिया गया है। यह घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर स्कूल के भीतर गुरुवार को हुई है। घटना के बाद लोगों में जबरदस्त आक्रोश है और उन्होंने प्रदर्शन किया और जमकर तोड़फोड़ व आगजनी की है। घटना के बाद गुस्साए लोगों पर काबू पाने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल को भेजा गया।

school

जानकारी के अनुसार उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़ा जगन्नाथ में तीन-चार लड़के जबरन घुस गए और उन्होंने सातवीं कक्षा के छात्र को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद छात्र को श्रीकष्ण मेडिकल कॉलेज में भर्ती करकाया गया, जहां लोगों ने जमकर हंगामा किया। आक्रोशित भीड़ को शांत करने के लिए मौके पर पुलिस पहुंची। लड़के स्कूल में छात्र को मारने के लिए पहुंचे तो वहां मौजूद छात्रों ने चिल्लाना शुरू कर दिया और वहां से भागने लगे। जिसके बाद शिक्षकों ने घटना की जानकारी घायल छात्र सूरज के परिजनों को दी।

आनन-फनन में परिजन छात्र को स्कूल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजनों ने जमकर हंगामा शुरू कर दिया। लोगों का कहना है कि बुधवार को मृतक छात्र की मां का पर्स छीन लिया गया था। जिसकी शिकायत अहियापुर थाने में की गई थी। इस मामले में पुलिस ने चाकू मारने वाले लड़कों में से एक को गिरफ्तार कर लिया है। इसी बात से नाराज लड़कों ने स्कूल के भीतर छात्र को मौत के घाट उतार दिया।

मुजफ्फरपुर के एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि मृत छात्र का नाम सूरज कुमार है, जिसकी स्कूल परिसर में गुरुवार को चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। इस मामले में मुख्य आरोपी विकास को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी और पीड़ित दोनों ही पड़ोस में रहते थे। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: काजी ने अस्पताल में पढ़ा प्रेमी युगल का निकाह, घायल दूल्हा बोला कबूल हैइसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: काजी ने अस्पताल में पढ़ा प्रेमी युगल का निकाह, घायल दूल्हा बोला कबूल है

Comments
English summary
Class 7th student stabbed to death in school premise in Muzaffarpur Bihar.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X