क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

मेघालय में CAA और इनर लाइन परमिट पर बवाल में एक की मौत, इंटरनेट बंद-कर्फ्यू लगाया गया

Google Oneindia News

शिलांग। मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के इचमाटी क्षेत्र में शुक्रवार को खासी छात्र संघ (केएसयू) के सदस्यों और गैर-आदिवासियों के बीच झड़प के चलते एक व्यक्ति की मौत हो गई। ये झड़प केएसयू द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और इनर लाइन परमिट (आईएलपी) पर चर्चा के लिए बुलाई गई बैठक के बाद हुई है। मृतक व्यक्ति की पहचान 35 साल के लुरशई हाइनिवेता के तौर पर हुई है, जो खासी में एक टैक्सी चलाता था।

Recommended Video

CAA पर Meghalaya में बवाल के बाद लगा curfew, CM Conrad Sangma ने की आपात बैठक| वनइंडिया हिंदी
meghalaya, citizenship amenment act, shillong, internet suspend, curfew, caa, ilp, inner line permit, मेघालय, नागरिकता संशोधन कानून, शिलांग, इंटरनेट बंद, कर्फ्यू, सीएए, आईएलपी, इनर लाइन परमिट

राजधानी शिलांग और उसके आसपास के इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया गया है, साथ ही 6 जिलों में इंटरनेट सेवा भी बंद है। मामले पर मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने शुक्रवार रात आपातकालीन बैठक की। जिसके बाद उन्होंने कहा, 'हमने कर्फ्यू लगाने का फैसला लिया है। हम देखेंगे कि स्थिति कैसी रहती है, जिसके बाद इसे बढ़ाया जा सकता है।' वहीं केएसयू सेंट्रल बॉडी के अध्यक्ष लंबोकस्टारविल मारंगर ने कहा, 'बैठक सीएए के हमारे विरोध और आईएलपी के कार्यान्वयन की मांग को लेकर थी। बैठक शांति से हुई, लेकिन कुछ गैर-स्थानीय लोगों ने बैठक खत्म होने के बाद हम पर हमला कर दिया।'

मेघालय पुलिस ने बयान जारी कर कहा, 'इचमाती में शुक्रवार को केएसयू की बैठक हुई। दोपहर तीन बजे बैठक के बाद केएसयू के सदस्यों और इलाके के स्थानीय गैर-आदिवासियों के बीच झड़प हो गई। इसके बाद केएसयू के सदस्यों ने बाजार के किनारे एक घास का ढेर जला दिया और एक घर को जलाने की भी कोशिश की। गैर-आदिवासियों ने जवाबी कार्रवाई की और केएसयू के सदस्यों को ले जाने वाली बस पर हमला कर दिया।'

पुलिस ने आगे कहा, 'केएसयू के चार सदस्य घायल हैं, दो को अस्पताल भेजा गया था, जहां से उन्हें छुट्टी मिल गई है, बाकी के दो को अन्य अस्पताल में रेफर किया गया है। जो स्थानीय टैक्सी केएसयू के सदस्यों को लेने गई थी, उसे नुकसान पहुंचा है।' पुलिस के मुताबिक, टैक्सी ड्राइवर इस घटना में घायल हो गया था, जिसकी बाद में मौत हो गई। पूर्वी खासी हिल्स जिले के जिला मजिस्ट्रेट के कार्यालय द्वारा जारी एक अधिसूचना में शिलांग और उसके आसपास के इलाके में शुक्रवार रात 10 बजे से शनिवार सुबह 8 बजे तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया गया है।

जिन छह जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद की गई है, उनमें पश्चिमी जयंतिया हिल्स, पूर्वी जयंतिया हिल्स, पूर्वी खासी हिल्स, पश्चिमी खासी हिल्स, दक्षिणी पश्चिमी खासी हिल्स शामिल हैं। यहां 48 घंटे तक ये सेवा बंद रहेगी। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, इस दौरान SMSes की सीमा एक दिन में पांच ही रहेगी।

क्या है सीएए?

सीएए यानी नागरिकता संशोधन कानून बीते साल दिसंबर माह में आया था। इसमें तीन पड़ोसी देशों पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से उत्पीड़न का शिकार होकर भारत आने वाले छह गैर मुस्लिम समुदाय के लोगों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है।

इनर लाइन परमिट क्या है?

आईएलपी यानी इनर लाइन परमिट एक यात्रा दस्तावेज है, जिसे भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए जारी करती है। ताकि वो किसी संरक्षित क्षेत्र में निर्धारित अवधि के लिए यात्रा कर सकें।

Share Market: पांच मिनट में निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे, कोरोना वायरस के अलावा ये हैं बाजार में गिरावट के बड़े कारणShare Market: पांच मिनट में निवेशकों के 5 लाख करोड़ डूबे, कोरोना वायरस के अलावा ये हैं बाजार में गिरावट के बड़े कारण

Comments
English summary
clash in meghalaya due to caa and inner line permit curfew imposed internet suspended.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X