क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

ट्रंप के लिए बन रही 7 फीट ऊंची दीवार, ताकि दिखाई ना दे झुग्गियों का अंबार

Google Oneindia News

Recommended Video

Gujarat : Donald Trump के दौरे के दौरान बन रही है दीवार ताकि ये ना देख सकें Trump | वनइंडिया हिंदी

अहमदाबाद। 24 और 25 फरवरी को अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप अपने पहले भारत दौरे पर आ रहे हैं। ट्रंप का पहला पड़ाव होगा गुजरात का अहमदाबाद और यहां पर ट्रंप 'केम छो ट्रंप' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे। ट्रंप के अहमदाबाद पहुंचने से पहले अहमदाबाद म्‍युनिसिपल कॉरपोरेशन (एएमसी) की तरफ से एक दिवार के निर्माण का काम जोर शोर से पूरा किया जा रहा है। यह दिवार सरदार पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट को इंदिरा ब्रिज से जोड़ने वाली सड़क पर बन रही है।

यह भी पढ़ें-पीएम मोदी को थैंक्यू बोलते हुए, मेलानिया ने हसबैंड ट्रंप को POTUS क्यों लिखा?यह भी पढ़ें-पीएम मोदी को थैंक्यू बोलते हुए, मेलानिया ने हसबैंड ट्रंप को POTUS क्यों लिखा?

झुग्‍गी बस्‍ती में हैं करीब 500 कच्‍चे घर

झुग्‍गी बस्‍ती में हैं करीब 500 कच्‍चे घर

ट्रंप के लिए बनाई जा रही दिवार का मकसद है कि जब राष्‍ट्रपति का काफिला सड़क से गुजरे तो उनकी नजर सड़क पर स्थित झुग्गियों पर न जाए। ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद में होंगे।अहमदाबाद नगर पालिका की तरफ से सात फीट ऊंची दिवार का निर्माण किया जा रहा है। करीब आधा किलोमीटर लंबी दिवार उस रास्‍ते पर है जो अहमदाबाद से गांधीनगर तक जाता है। इसके अलावा मोटेरा में सरदार पटेल स्‍टेडियम तक आने वाले रास्‍ते के सुंदरीकरण का काम भी जोरशोर से चल रहा है। नगरपालिका के एक अधिकारी की ओर से बताया गया है कि झुग्ग्यिों को छिपाने वाली यह दिवार काीब 600 मीटर लंबी दूरी तक होगी। बताया जा रहा है कि 500 कच्‍चे घरों जिनमें करीब 2500 आबादी है, वह दशकों पुरानी देव सरन या सरनीव्यास स्‍लम इलाके का हिस्‍सा हैं।

ट्रंप ने पोस्‍ट किया वीडियो

ट्रंप ने पोस्‍ट किया वीडियो

नगरपालिका की तरफ से विचार किया जा रहा है कि साबरमती रिवरफ्रंट के सुंदरीकरण के लिए पाम ट्री का प्रयोग किया जाए। इसी तरह का काम उस समय भी किया गया था जब साल 2017 में जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे दो दिवसीय गुजरात दौरे पर अहमदाबाद आए थे। बुधवार को राष्‍ट्रपति ट्रंप की तरफ से एक वीडियो पोस्‍ट किया गया है। इस वीडियो में वह बता रहे हैं कि कैसे पीएम मोदी ने उन्‍हें बताया है कि करीब से 50 से 70 लाख लोग एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा के स्‍टेडियम तक उनके स्‍वागत को तैयार हैं। अहमदाबाद की आबादी भी इतनी ही है। सरदार वल्‍लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा में स्‍टेडियम तक एक रोड शो होगा। सूत्रों की ओर से बताया गया है कि अहमदाबाद जिले और ग्रामीण इलाकों से 25,000 बच्‍चों की व्‍यवस्‍था करने का निर्देश शिक्षा विभाग को दिया गया है। इसी तरह से यूनिवर्सिटी अथॉरिटीज को भी निर्देश दिए गए हैं। करीब 1,000 टीचर्स से कहा गया है कि वे ग्रामीण और शहरी सरकारी स्‍कूलों में मौजूद रहेंगे।

पीएम मोदी स्‍वागत को बेकरार

पीएम मोदी स्‍वागत को बेकरार

पीएम मोदी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा है कि राष्‍ट्रपति ट्रंप के भारत दौरे को लेकर वह खासे उत्‍साहित हैं। पीएम मोदी के मुताबिक भारत उनका भव्‍य स्‍वागत करने को तैयार है। साल 2016 में राष्‍ट्रपति बनने के बाद ट्रंप का यह पहला भारत दौरा है। पीएम मोदी ने ट्वीट किया और लिखा, 'भारत में हमारे मेहमानों का यादगार स्‍वागत होगा। यह एक खास दौरा है और भारत-अमेरिका की दोस्‍ती को और मजबूत करने की दिशा में लेकर जाएगा।' पीएम मोदी ने एक और ट्वीट किया और लिखा, 'भारत और अमेरिका, लोकतंत्र और अनेकता के लिए समान तौर पर प्रतिबद्ध है। दोनों देशों के बीच बड़े स्‍तर पर एक जैसे मुद्दों पर आपसी सहयोग बना हुआ है। दोनों देशों के बीच दोस्‍ती न सिर्फ हमारे देशवासियों बल्कि पूरी दुनिया के लिए अहमियत रखती है।'

मेलानिया भी आ रही हैं भारत

मेलानिया भी आ रही हैं भारत

ट्रंप, मंगलवार को व्‍हाइट हाउस के ओवल ऑफिस में मीडिया से मुखातिब थे। राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ओवल ऑफिस में मौजूद मीडिया से कहा, 'मैं भारत जाने को लेकर उत्‍साहित हूं।' व्‍हाइट हाउस की तरफ से बताया गया था कि ट्रंप 24 फरवरी को अहमदाबाद और 25 फरवरी को दिल्‍ली में होंगे। ट्रंप ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्‍त हैं और वह एक बेहद सज्‍जन व्‍यक्ति हैं।' ट्रंप ने बताया कि उन्‍होंने पिछले वीकएंड प्रधानमंत्री मोदी से फोन पर बात की थी। इस बातचीत में पीएम मोदी ने उन्‍हें बताया था कि लाखों लोग एयरपोर्ट से क्रिकेट स्‍टेडियम तक उनके स्‍वागत के लिए मौजूद होंगे। ट्रंप के साथ फर्स्‍ट लेडी मेलानिया भी भारत आएंगी।

Comments
English summary
Civic body builds wall to shut out slum on Donald Trump route in Ahmedabad Gujarat.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X