क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नागरिकता संसोधन बिल पर वोटिंग के दौरान राज्यसभा से शिवसेना ने किया वॉकआउट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा में पास होने के बाद नागरिकता संशोधन बिल बुधवार को राज्यसभा में पेश किया गया। इस दौरान बिल पर वोटिंग के दौरान शिवसेना ने सदन से वॉकआउट किया। वहीं शिवसेना सांसद संजय राउत से जब पूछा गया कि क्या वो वोटिंग का बहिष्कार करेंगे तो उन्होंने कहा कि हां, शिवसेना वोटिंग का बहिष्कार कर रही है। बता दें इससे पहले लोकसभा में इस बिल पर शिवसेना ने सपोर्ट किया था। हालांकि, नागरिकता संशोधन बिल पर राज्यसभा में शिवसेना के तेवर बदले हुए नजर आए। शिवसेना की ओर से लगातार सवाल खड़े किए गए। राज्यसभा में बिल पर चर्चा के दौरान संजय राउत ने कहा कि बिल को लेकर हमारे कई सवाल हैं। क्या इस बिल के पास होने के बाद घुसपैठियों को बाहर निकालेंगे? अगर शरणार्थियों को स्वीकार करते हैं तो उस पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। क्या उनको मताधिकार मिलेंगे? इन सवालों को उठाने के बावजूद संजय राउत ने ये साफ नहीं किया आखिर शिवसेना का रुख इस बिल पर क्या होगा? हालांकि, बाद में वोटिंग के समय शिवसेना ने राज्यसभा में बिल पर वोटिंग के दौरान वॉकआउट किया।

नागरिकता बिल पर वोटिंग के सम शिवसेना ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

नागरिकता बिल पर वोटिंग के सम शिवसेना ने राज्यसभा से किया वॉकआउट

नागरिकता संशोधन बिल पर जिस तरह से कई पार्टियां विरोध जताया ऐसे में सवाल यही थे कि क्या लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी ये बिल पास हो पाएगा? फिलहाल ये तो वोटिंग के बाद ही साफ होगा। इस बीच जिस तरह का रवैया शिवसेना की ओर से देखने को मिल रहा है, उसमें पार्टी बिल को लेकर कई सवाल जरूर उठाती नजर आई लेकिन इस बात की चर्चा रही कि शिवसेना बिल पर वोटिंग के दौरान राज्यसभा से वॉक आउट कर सकती है। राज्यसभा में अपना पक्ष रखते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने जिस तरह से अपनी बातें रखीं और समर्थन या विरोध को लेकर कुछ भी साफ नहीं किया, इससे ऐसे ही संकेत नजर आए। आखिरकार वोटिंग के दौरान पार्टी ने वॉकआउट कर दिया।

Recommended Video

Citizenship Bill पर Sanjay Raut ने Rajya Sabha में क्या कहा सुनिए |वनइंडिया हिंदी
शिवसेना का नया पैंतरा

शिवसेना का नया पैंतरा

नागरिकता संशोधन बिल 2019 पर चर्चा के दौरान राज्यसभा में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि हमें राष्ट्रवाद पर किसी का सर्टिफिकेट नहीं चाहिए। हिन्दुत्व के जिस स्कूल में आप पढ़ते हैं, हम उसके हेडमास्टर हैं। राउत ने सीधे तौर पर बिल को समर्थन या विरोध ना करते हुए कहा, मैं देख और सुन रहा हूं कि जो लोग इस बिल का समर्थन नहीं करते वो देशद्रोही हैं और जो समर्थन करेंगे वो देशभक्त हैं। जिस तरह से शिवसेना सांसद ने राज्यसभा में अपना पक्ष रखा उसके बाद ये माना जा रहा था कि पार्टी बिल पर अपना विरोध जताते हुए, सदन से वॉक आउट कर सकती है। पार्टी ने वोटिंग प्रक्रिया का विरोध करते हुए राज्यसभा वॉकआउट कर दिया।

लोकसभा में शिवसेना ने किया था नागरिकता बिल का समर्थन

लोकसभा में शिवसेना ने किया था नागरिकता बिल का समर्थन

बुधवार को राज्यसभा में नागरिकता बिल पर चर्चा के दौरान संजय राउत ने कहा, 'सरकार ने 370 को हटाया, हमने समर्थन दिया। आज बहुत से हिस्से में नागरिकता बिल का विरोध हो रहा है। जो विरोध कर रहे हैं, वे भी देश के नागरिक हैं, देशद्रोही नहीं। मैं कहता हूं कि मानवता के आधार पर इस पर चर्चा होनी चाहिए। बता दें, नागरिकता संशोधन विधेयक सोमवार को लोकसभा से पास हो चुका है। बुधवार को इस बिल को राज्यसभा में पेश किया गया।

ये पार्टियां कर रहीं नागरिकता बिल का विरोध

ये पार्टियां कर रहीं नागरिकता बिल का विरोध

नागरिकता संशोधन बिल 2019 की बात करें तो पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए शरणार्थियों को इस बिल में नागरिकता देने का प्रस्ताव है। इसमें इन तीनों देशों से आने वाले हिंदू, जैन, सिख, बौद्ध, पारसी और ईसाई समुदाय के शरणार्थियों को नागरिकता का प्रस्ताव है। हालांकि, केंद्र सरकार की ओर से लाए गए इस बिल का देश के कई हिस्सों और खासतौर से पूर्वोत्तर में भारी विरोध हो रहा है। वहीं विपक्षी दल और कई संगठन भी इसका विरोध कर रहे हैं। जो पार्टियां सीधे तौर पर इस बिल के विरोध में नजर आ रही हैं उनमें कांग्रेस, टीएमसी, डीएमके, आरजेडी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी, वामदल शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन बिल पर समर्थन के लिए शिवसेना ने बीजेपी के सामने रखी ये शर्त, बढ़ सकती हैं मुश्किलें

Comments
English summary
Citizenship (Amendment) Bill: Shiv Sena to abstain from voting in Rajya Sabha not to vote for CAB
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X