क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAB Protest Live: जामिया के छात्रों का विरोध प्रदर्शन, पुलिस का लाठीचार्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल का पूर्वोत्तर के राज्यों असम और त्रिपुरा में जबरदस्त विरोध हो रहा है। वहीं, असम और त्रिपुरा के बाद अब मेघालय में भी इंटरनेट और एसएमएस सर्विस पर रोक लगा दी गई है। यह रोक अगले 48 घंटे तक लागू रहेगी। नागरिकता संशोधन बिल के विरोध में सबसे अधिक उग्र प्रदर्शन असम में देखने को मिला है, जहां हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस फायरिंग में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई। गुरुवार को असम में हजारों प्रदर्शनकारियों ने रेलवे और सड़कों पर प्रदर्शन किए। इस कारण यहां रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुआ। प्रदर्शनकारियों ने विधानसभा, सचिवालय में घुसने की कोशिश की, पुलिस बेरिकेड्स तोड़े, आगजनी और तोड़फोड़ की।

citizenship

ये भी पढ़ें: CAB केविरोध में बांग्लादेश के 2 शीर्ष मंत्रियों ने रद्द किया भारत दौराये भी पढ़ें: CAB केविरोध में बांग्लादेश के 2 शीर्ष मंत्रियों ने रद्द किया भारत दौरा

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
6:46 PM, 13 Dec

जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र नागरिकता बिल के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान पुलिस ने छात्रों पर पानी की बौछार की और फिर आंसू गैस के गोले छोड़ेष। पुलिस ने छात्रों पर लाठीचार्ज किया।
6:41 PM, 13 Dec

जापान पीएम शिंजो आबे द्वारा अपने भारत दौरे को आगे शिफ्ट करने पर वेस्ट बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा, यह देश के लिए एक धब्बा होगा।
6:41 PM, 13 Dec

छत्तीरसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, "नागरिकता संशोधन कानून" पर कांग्रेस के साथ हैं। जो भी ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी का निर्णय होगा वही हमारा भी होगा।
5:10 PM, 13 Dec

अमित शाह का पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी का दौरा रद्द हो गया है। शाह का रविवार को शिलॉन्ग में पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी का दौरा करने का कार्यक्रम था, जिसे हिंसा को देखते हुए कैंसिल कर दिया गया है.
5:01 PM, 13 Dec

असम में भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सेना की 26 और टुकडियां भेजी गईं हैं
5:00 PM, 13 Dec

रेलवे पुलिस सिक्‍योरिटी फोर्स की 12 कंपनियां नॉर्थ ईस्‍ट में भेजी गई हैं ताकि रेलवे प्रॉपर्टी का बचाव हो सके.
2:44 PM, 13 Dec

असम में जारी विरोध प्रदर्शन के बीच जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का भारत दौरा टला, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी
2:40 PM, 13 Dec

पूरे पूर्वोत्तर को संशोधित नागरिकता एक्ट के दायरे से बाहर करें, एनपीपी नेता ने पीएम मोदी से की मांग
2:17 PM, 13 Dec

अधिकारियों ने बताया कि शिलॉन्ग के कुछ हिस्सों में 12 घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है
1:10 PM, 13 Dec

एक्ट को लेकर पूर्वोत्तर में हो रहा हिंसक, बीजेपी ध्यान हटाने की कर रही कोशिश- राहुल
12:47 PM, 13 Dec

किरेन रिजिजू- कुछ तत्व हिंसा फैलाने की कोशिश कर सकते हैं लेकिन पूर्वोत्तर के लोग शांतिप्रिय हैं, विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं लेकिन विरोध करने के तरीके होते हैं। कुछ लोगों ने हालात का फायदा उठाने की कोशिश की है
12:42 PM, 13 Dec

नागरिकता संशोधन एक्ट पर कांग्रेस का बीजेपी पर हमला जारी, असम में खराब हालात के लिए ठहराया जिम्मेदार
12:07 PM, 13 Dec

इसपर बीजेपी ने दी प्रतिक्रिया, कांग्रेस भड़का रही पूर्वोत्तर में हिंसा
12:06 PM, 13 Dec

CAB पर कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्ष ने मोदी सरकार को घेरा, पूर्वोत्तर को "एक और कश्मीर" बनाने का आरोप लगाया
11:53 AM, 13 Dec

ऑल असम स्टूडेंट्स यूनियन (AASU) द्वारा बुलाए गए अनशन के लिए गुवाहाटी में बड़ी संख्या में लोग हुए इकट्ठा
11:51 AM, 13 Dec

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
10:57 AM, 13 Dec

मशहूर गायक पापोन ने दिल्ली में आयोजित होने वाले अपने कॉन्सर्ट को रद्द किया
10:51 AM, 13 Dec

यदि ममता सरकार बंगाल में नागरिकता संशोधन विधेयकलागू नहीं करती हैं, तो केंद्र करेगा लागू: भाजपा
10:33 AM, 13 Dec

शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा, किसी हाल में बिल स्वीकार नहीं करेंगे- AASU प्रमुख
10:20 AM, 13 Dec

CAB पर जारी विरोध-प्रदर्शन के बीच भारत दौरा रद्द कर सकते हैं जापान के पीएम शिंजो आबे- सूत्र
9:42 AM, 13 Dec

डिब्रूगढ़ में कर्फ्यू में ढील, गुवाहाटी में प्रदर्शनकारियों की 10 घंटे की भूख हड़ताल
9:33 AM, 13 Dec

सेना के जवानों ने गुवाहाटी शहर में फ्लैग मार्च किया जो डिब्रूगढ़ और तेजपुर के अलावा विरोध प्रदर्शन का केंद्र रहा है
9:13 AM, 13 Dec

मोमीन ने कहा था कि नागरिकता संशोधन बिल भारत की सेक्युलर छवि को कमजोर करेगा। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ प्रताड़ना के आरोपों को उन्होंने खारिज किया था
9:12 AM, 13 Dec

बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमीन, गृहमंत्री असदुज्जमान खान ने अपना भारत दौरा रद्द कर दिया
8:43 AM, 13 Dec

नागरिकता संशोधन बिल को लेकर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच गृह मंत्री अमित शाह 15 दिसंबर को शिलांग (मेघालय) में पूर्वोत्तर पुलिस अकादमी का दौरा करेंगे
8:42 AM, 13 Dec

संयुक्त आंदोलन के संयोजक एंथनी देब बरम ने कहा कि, आज अमित शाह ने हमें बुलाया था। क्योंकि हमने बिल के विरोध में अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया था। उनके कहने पर हमने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल को वापस ले लिया है
8:41 AM, 13 Dec

असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ने कहा कि मैं असम में बिल का विरोध कर रहे छात्रों, भाइयों और बहनों से अनुरोध करता हूं वे अपना विरोध दर्ज कराते समय नियंत्रण ना खोएं और राज्य में शांति बनाए रखें
8:41 AM, 13 Dec

असम के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि स्थानीय लोगों के अधिकारों को आंच नहीं आने दी जाएगी
8:40 AM, 13 Dec

असम में सेना की टुकड़ियां तैनात की गई हैं। सेना लगातार फ्लैग मार्च कर रही है। इसके अलावा असम राइफल्स और रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स भी तैनात की गई हैं
8:39 AM, 13 Dec

इस प्रदर्शन को 30 छात्र संगठनों और वाम दलों का समर्थन मिल रहा है।
READ MORE

Comments
English summary
Citizenship Amendment Bill Protest in north east states assam meghalaya tripura home ministry live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X