क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Citizenship Amendment Bill Live: लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पास, पीएम ने दी बधाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल, 2019 पर बोलते हुए लोकसभा में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये अधिकार छीनने का नहीं, देने के लिए लाया गया बिल है। हंगामे के बीच बिल पेश करने के प्रस्ताव पर लोकसभा में वोटिंग हुई। नागरिकता संशोधन बिल के पक्ष में 293 वोट पड़ने के बाद स्पीकर ओम बिड़ला ने बिल को पेश करने को मंजूरी दी। बीजेपी ने पहले ही अपने विधायकों को व्हिप जारी किया था। लोकसभा में इस बिल को पारित कराना सरकार के लिए मुश्किल नहीं है लेकिन राज्यसभा में इस बिल को पारित कराने के लिए सरकार को गैर-एनडीए और गैर-यूपीए दलों पर निर्भर रहना होगा। इस विधेयक के तहत पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक उत्पीड़न के शिकार गैर मुस्लिम शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता देने का प्रावधान है। विपक्ष इस बिल का लगातार विरोध कर रहा है।

citizenship amendment bill parliament winter session lok sabha amit shah live updates

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 12वीं की छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, यौन संबंध बनाने के लिए कहता थाये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़: 12वीं की छात्राओं ने शिक्षक पर लगाए गंभीर आरोप, यौन संबंध बनाने के लिए कहता था

पढ़ें, पल-पल का अपडेट

Newest First Oldest First
1:12 AM, 10 Dec

बिल के पास होने पर कांग्रेस शशि थरूर ने कहा कि, आज का दिन हमारे संविधान के लिए एक काला दिन है क्योंकि जो हुआ वह असंवैधानिक था। यह मुस्लिम समुदाय को बहुत स्पष्ट रूप से लक्षित करता है, यह बहुत ही शर्मनाक है।
1:12 AM, 10 Dec

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान सभी इस्लामिक राज्य हैं, इस्लाम के अनुयायियों को वहां धर्म के आधार पर नहीं सताया जा सकता है, यह विधेयक केवल उन लोगों को नागरिकता देता है जिन्हें इन तीन देशों में धर्म के आधार पर सताया जाता है: राजनाथ सिंह
1:11 AM, 10 Dec

बिल पास होने पर अमित शाह ने कहा कि, मैं ऐतिहासिक नागरिकता संशोधन विधेयक को वास्तविक बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं, जो भारत को पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से अल्पसंख्यकों के लिए अपने दरवाजे खोलने की अनुमति देगा जो धार्मिक उत्पीड़न का सामना कर रहे हैं।
1:10 AM, 10 Dec

लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक बिल, 2019 के पास होने पर बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अमित शाह और पीएम मोदी को बधाई दी।
12:59 AM, 10 Dec

लोकसभा में नागरिकता बिल पारित होने पर असम के पूर्व सीएम तरुण गोगोई ने कहा कि, यह असम के लिए खतरनाक है, हम बांग्लादेश के पड़ोसी हैं। यह विधेयक उत्तर-पूर्व की संस्कृति, विरासत और जनसंख्या संरचना पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगा।
12:35 AM, 10 Dec

लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक पारित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस पर ट्वीट करके खुशी जताई और कहा कि समृद्ध और व्यापक बहस के बाद लोकसभा में इस बिल के पारित होने से खुश हूं।
12:11 AM, 10 Dec

लोकसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक को पारित , पक्ष में वोट 311 और विपक्ष 80 में वोट पड़े
12:11 AM, 10 Dec

नागरिकता संशोधन विधेयक पर असदुद्दीन ओवैसी द्वारा संशोधन संख्या-23 पर मत विभाजन की मांग के पक्ष में 12 वोट और विपक्ष में 311 वोट पड़े
12:10 AM, 10 Dec

नागरिकता संशोधन विधेयक पर मत विभाजन के पक्ष में 94 वोट और विपक्ष में 304 वोट पड़े
11:57 PM, 9 Dec

अमित शाह ने कहा, 371 को हम कभी भी नहीं छेड़ेंगे, पूरे नॉर्थ ईस्ट को इस बात से आश्वस्त करना चाहता हूं, किसी को डरने की जरूरत नहीं है।
11:56 PM, 9 Dec

अमित शाह ने नागरिकता संशोधन बिल पर कहा कि दस्तावेज हो या न हो, अधूरा हो या पूरा हो, सबको नागरिक बनाना है
11:53 PM, 9 Dec

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, कांग्रेस जैसी सांप्रदायिक पार्टी हमने नहीं देखी है. केरल में कांग्रेस मुस्लिम लीग के साथ है तो वहीं महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ है।
11:46 PM, 9 Dec

पीएम नेहरू ने पहली बार धर्म के आधार पर नागरिकता दी, देश का विभाजन ही धर्म के आधार पर हुआ, देश में बिल को लेकर अफवाह फैलाई जा रही है: अमित शाह
11:42 PM, 9 Dec

अमित शाह ने कहा कि, 2014 की एक रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान में 1 हजार लड़कियों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया। UNHRC की रिपोर्ट के अनुसार अब दूसरे धर्मों के मात्र 20 धार्मिक स्थान ही पाकिस्तान में बचे हैं।
11:40 PM, 9 Dec

अमित शाह ने कहा कि, मैं पूरी गंभीरता के साथ देश की जनता को विश्वास दिलाता हूं कि जब तक नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री हैं तब तक भारत का संविधान ही हमारा धर्म है।
11:39 PM, 9 Dec

शशि थरूर के आरोपों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा कि, शशि थरूर जी को मैं कहना चाहता हूं कि कांग्रेस के शासन में आजादी के बाद जितनी बार भी नागरिकता दी गई, वो धर्म के आधार पर ही दी गई, क्योंकि देश का विभाजन ही धर्म के आधार पर हुआ था।
11:38 PM, 9 Dec

अमित शाह ने कहा कि, ओवेसी साहब ने कहा की NRC का बैकग्राउंड बना रहे हैं, NRC का कोई बैकग्राउंड बनाने की जरूरत ही नहीं हैं, हम इस पर बहुत साफ़ हैं कि इस देश में NRC लागू होकर रहेगा। हमारा घोषणापत्र ही इसका बैकग्राउंड है।
11:38 PM, 9 Dec

अमित शाह बोले- मैं जनता को कहना चाहता हूं कि कांग्रेस ऐसी बिन साम्प्रदायिक पार्टी है, जिसकी केरल में मुस्लिम लीग सहयोगी है और महाराष्ट्र में शिवसेना सहयोगी है।
11:38 PM, 9 Dec

अमित शाह ने कहा कि, रोहिंग्याओं को कभी स्वीकार नहीं किया जाएगा। ये मैं आज फिर कह रहा हूं
11:37 PM, 9 Dec

अमित शाह ने कहा कि, पीओके भी हमारा है, उसके नागरिक भी हमारे हैं और आज भी हम जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में 24 सीट इनके लिए आरक्षित रखते हैं।
11:37 PM, 9 Dec

इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता तो मुझे बिल लाने की जरूरत ही नहीं होती। सदन को ये स्वीकार करना होगा कि धर्म के आधार पर विभाजन हुआ है। जिस हिस्से में ज्यादा मुस्लिम रहते थे वो पाकिस्तान बना और दूसरा हिस्सा भारत बना: अमित शाह
11:37 PM, 9 Dec

शाह ने कहा कि, 1951 में भारत में मुस्लिम 9.8 प्रतिशत थे। आज 14.23 प्रतिशत हैं, हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। आगे भी किसी के साथ धर्म के आधार पर भेदभाव नहीं किया जाएगा
11:36 PM, 9 Dec

शाह ने कहा कि, इस देश का विभाजन धर्म के आधार पर न होता तो मुझे बिल लाने की जरूरत ही नहीं होती। सदन को ये स्वीकार करना होगा कि धर्म के आधार पर विभाजन हुआ है।
11:36 PM, 9 Dec

शाह ने कहा कि, कई सदस्यों ने आर्टिकल-14 का हवाला देते हुए इसे असंवैधानिक करार दिया। मैं कहना चाहता हूं कि किसी भी तरह से ये बिल गैर संवैधानिक नहीं है।
11:35 PM, 9 Dec

अमित शाह- मैंने पहले ही कहा कि ये बिल लाखों-करोड़ों शरणार्थियों को यातनापूर्ण जीवन से मुक्ति दिलाने का जरिया बनने जा रहा है
11:35 PM, 9 Dec

अमित शाह ने कहा कि, अगर देश का विभाजन धर्म के आधार पर न हुआ होता तो आज हमें नागरिकता संशोधन विधेयक लेकर नहीं आना पड़ता।
11:35 PM, 9 Dec

गृह मंत्री अमित शाह इस समय सदन में विधेयक पर विपक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं।
8:25 PM, 9 Dec

सरकार पर हमला बोलते हुए ओवैसी ने कहा कि, तिब्बत में भी मुसलमान हैं लेकिन उनका जिक्र नहीं करते हैं। चीन के मुसलमानों का जिक्र नहीं करते है क्योंकि गृह मंत्री चीन से डरते हैं। इस बिल के जरिए देश को कहां लाकर खड़ा किया जा रहा है। देश एक और बंटवारे की तरफ जा रहा है। हिटलर के कानून से भी ज्यादा बदतर है यह बिल।
8:24 PM, 9 Dec

नागरिकता संशोधन विधेयक को हमें एनआरसी के नजरिए से देखने की जरूरत है। एनआरसी में जो हिन्दू छूट गए उनके लिए विधेयक लाया गया। दरअसल, ये मुसलमानों को राज्य विहीन करने की साजिश है: औवैसी
8:24 PM, 9 Dec

ओवैसी ने बिल का विरोध करते हुए अमित शाह से पूछा कि, आप मुसलमानों को नागरिकता मत दीजिए, लेकिन मैं गृह मंत्री से बस यह जानना चाहता हूं कि मुसलमानों से इतनी नफरत क्यों है?
READ MORE

Comments
English summary
citizenship amendment bill parliament winter session amit shah live updates
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X