क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नागरिकता संशोधन बिल पर पड़ोसी मालदीव का बड़ा बयान, बताया भारत का आंतरिक मामला

Google Oneindia News

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन बिल 2019 के पास होने के बाद से जारी विवाद के बीच अब पड़ोसी देश मालदीव का भी बयान आ गया है। इसपर मालदीव ने कहा है कि ये भारत का आंतरिक मामला है। मालदीव की संसद के स्पीकर मोहम्मद नशीद ने इसपर कहा, 'ये भारत का आतंरिक मामला है, हमें उनके लोकतंत्र पर पूरा भरोसा है। इस पूरी प्रक्रिया को संसद के दोनों सदनों से मंजूरी मिली है।'

citizenship amendment bill, CAB, Mohamed Nasheed, maldives, maldives speaker, cab full form, north east states, bjp, congress, protest in assam, delhi, नागरिकात संशोधन बिल, कैब, सीएबी फुल फॉर्म, भाजपा, कांग्रेस, विरोध प्रदर्शन, असम में विरोध प्रदर्शन, दिल्ली, मालदीव, मालदीव के स्पीकर, मोहम्मद नशीद

इस बीच नशीद ने विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के मुद्दे पर भी बात की। उन्होंने कहा कि नाइक को बेशक उन्होंने आने दिया था क्योंकि उन्हें उससे जुड़े विवादित मामलों की जानकारी नहीं थी। लेकिन अब हाल ही में मालदीव की सरकार ने उसे प्रवेश देने से साफ इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें उन लोगों से कोई दिक्कत नहीं है जो अच्छे इस्लाम का उपदेश देते हों, लेकिन जो घृणा का उपदेश देंगे, उसे स्वीकार नहीं किया जाएगा।

बता दें नागरिकता संशोधन बिल के पास होने के बाद उत्तर पूर्व के कई राज्यों में भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई विपक्षी पार्टियां भी इस बिल का विरोध कर रही हैं। हालांकि बिल को दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा ने पास कर दिया है, साथ ही बिल राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के बाद कानून भी बन गया है। हालांकि इन विरोध प्रदर्शनों के चलते भारत-जापान के बीच होने वाली शिखर बैठक टाल दी गई है।

इस बैठक को गुवाहाटी में आयोजित किया जाना था, जिसमें जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे शिरकत करने वाले थे। इस बिल के तहत तीन पड़ोसी देश (पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश) में रहने वाले गैर मुस्लिम समुदाय के लोग 6 साल तक भारत में रहने के बाद यहां की नागरिकता हासिल कर सकते हैं। हालांकि बिल में इन तीन देशों से आने वाले मुस्लिमों को शामिल नहीं किया गया है।

बारिश के बावजूद भी दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं, जानिए कैसा रहेगा देशभर का मौसमबारिश के बावजूद भी दिल्ली को प्रदूषण से राहत नहीं, जानिए कैसा रहेगा देशभर का मौसम

Comments
English summary
citizenship amendment bill is internal matter of india said neighbour maldives parliament speaker mohamed nasheed.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X