क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Citizenship Amendment Act: भारत के करीबी रूस, इजरायल, अमेरिका और UK ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। देश में लगातार नागर‍िकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन बढ़ता ही जा रहा है। दिन पर दिन हिंसक होते इस प्रदर्शन के बीच ही कई देशों की तरफ से अपने उन नागरिकों को आगाह किया जा रहा है जो भारत आ रहे हैं। रूस, अमेरिका, कनाडा, यूके और इजरायल की तरफ से भारत में और भारत आने वाले नागरिकों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। इन देशों की तरफ से जारी एडवाइजरी में कहा गया है कि नागरिक उन इलाकों या जगहों में जाने से बचें जहां पर प्रदर्शनकारी मौजूद हैं।

cab-100.jpg

प्रदर्शन वाले हिस्‍से में जाने से बचें

पिछले हफ्ते कई देशों की तरफ से नागरिकों को एडवाइजरी जारी की गई है। इन देशों की लिस्‍ट में सिंगापुर का नाम भी है। इन देशों की तरफ से उस समय नागरिकों नॉर्थ ईस्‍ट के इलाकों में जाने से बचने को कहा गया था। देश के उत्‍तर-पूर्वी हिस्‍सों में सीएए के खिलाफ सबसे पहले प्रदर्शन शुरू हुए थे और यह काफी हिंसक थे। गुरुवार को रूस के विदेश मंत्रालय की तरफ से ट्विटर पर एडवाजरी जारी की गई। इस एडवाइजरी में कहा गया, 'रूसी नागरिक जो अभी भारत में हैं या फिर आने वाले दिनों में भारत जाने की योजना बना रहे हैं, उन्‍हें सतर्क रहने की सलाह दी जाती है और साथ ही उन हिस्‍सों में जाने से बचने के लिए कहा जाता है जो प्रदर्शनकारियों के नियंत्रण में हैं।'

असम न जाने की सलाह

14 दिसंबर को अमेरिकी दूतावास की तरफ से भी अपने नागरिकों को सावधान रहने के लिए कहा गया था। यूके की सरकार की तरफ से पिछले हफ्ते ही भारत आने वाले अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई थी। वहीं, सिंगापुर की तरफ से भी इसी तरह की एडवाइजरी जारी की गई थी। कनाडा ने 13 दिसंबर को अपने नागरिकों को अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और नागालैंड जाने से बचने के लिए कहा गया था। भारत के करीबी इजरायल ने भी अपने नागरिकों को पिछले हफ्ते असम न जाने की सलाह दी थी।

Comments
English summary
Citizenship Amendment Act: Russia, Canada, US, UK and Israel issue travel advisory to citizen visiting India.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X