क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

CAA से किसी को नुकसान नहीं, राजनीति का गंदा खेल खेलने वाले फैला रहे हैं भ्रम: PM मोदी

Google Oneindia News

कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोलकाता दौरे का आज दूसरा दिन है, वो आज सुबह-सुबह रामकृष्ण मंदिर पहुंचे यहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की, आपको बता दें कि आज स्वामी विवेकानंद का जन्मदिन है, इस मौके पर पीएम मोदी हावड़ा स्थित रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय के बेलूर मठ में प्रार्थना समारोह में शामिल हुए और लगभग 5 से 6 हजार छात्रों को संबोधित भी किया।

रातों-रात नहीं बना CAA- PM मोदी

इस दौरान उन्होंने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पश्चिम बंगाल समेत देश के कई हिस्सों में हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी बात दी और साफ किया कि CAA को लेकर केवल भ्रम पैदा किया जा रहा है, उन्‍होंने कहा कि यह कानून नागरिकता देने के लिए है, न कि नागरिकता को लेने के लिए, इस कानून को रातों-रात नहीं बल्कि सोच विचार कर बनाया गया है, लेकिन कुछ राजनी‍तिक दल इसे जानबूझकर समझना नहीं चाहते हैं, उन्‍होंने कहा कि इस कानून के बन जाने के बाद अब पाकिस्‍तान को जवाब देना होगा कि उसने अल्‍पसंख्‍यकों पर जुर्म क्‍यों किया।

यह पढ़ें: J&K: कुलगाम में Hizbul के दो आतंकियों के साथ कार में पकड़ा गया DSP, घर से मिली AK-47यह पढ़ें: J&K: कुलगाम में Hizbul के दो आतंकियों के साथ कार में पकड़ा गया DSP, घर से मिली AK-47

राजनीति का खेल खेलने वाले CAA समझना नहीं चाहते- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमने वो ही किया है जो की महात्मा गांधी ने कहा था, इस कानून के जरिए हम उन लोगों की मदद कर रहे हैं जो पड़ोसी देशों में अपनी धार्मिक आस्था के चलते प्रताड़ित किए गए। मैं आप लोगों से पूछना चाहता हूं कि ऐसे लोगों की मदद करना गलत है क्या, इस कानून से यहां के लोगों की नागरिकता पर प्रश्न नहीं खड़े हो रहे हैं लेकिन कुछ लोग अपने स्वार्थ के लिए लोगों को गुमराह करने में लगे हैं।

हमने वो ही किया जो बापू ने कहा था: पीएम मोदी

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आगे कहा कि महात्मा गांधी समेत तमाम बड़े नेताओं ने कहा था कि हमें पाकिस्तान में रहने वाले अपने इन भाइयों-बहनों की मदद करनी चाहिए। हमने तो केवल गांधी जी के कहे का पालन किया है, मैं फिर कहूंगा, सिटिजनशिप ऐक्ट, नागरिकता लेने का नहीं, नागरिकता देने का कानून है और सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट, उस कानून में सिर्फ एक संशोधन है, इतनी छोटी सी बात यहां के बच्चों को समझ आ गई लेकिन राजनीति का गंदा खेल खेलने वाले जानबूझकर इसे समझना नहीं चाहते हैं।

Recommended Video

Kolkata: Belur Math में CAA पर बोले PM Modi, CAA से नुकसान नहीं,लोग फैला रहे हैं भ्रम|वनइंडिया हिंदी

'पाकिस्तान की करतूत अब सामने आई'

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में पूर्वोत्तर के राज्यों को भी संबोधित किया, उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर की संस्कृति पर उन्हें गर्व हैं,CAA की वजह से पूर्वोत्तर के किसी संवैधानिक व्यवस्था पर कोई असर नहीं पड़ेगा, पीएम ने कहा कि पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों पर जो अत्याचार होता है उसका पर्दाफाश सीएए की वजह से हो सका है, और युवाओं ने पाकिस्तान के इस सच को सामने लाने में अहम भूमिका निभाई है, अब पाकिस्तान को जवाब देना पड़ेगा कि 70 साल में वहां अल्पसंख्यकों के साथ जुल्म क्यों हुआ।

यह पढ़ें: CAA-NRC Protest: मुश्किल में है देश, क्लास की जगह सड़कों पर दिख रहे हैं छात्र: सुनील गावस्करयह पढ़ें: CAA-NRC Protest: मुश्किल में है देश, क्लास की जगह सड़कों पर दिख रहे हैं छात्र: सुनील गावस्कर

Comments
English summary
PM Modi: I repeat again, Citizenship act is not to revoke anyone's citizenship, but it is to give citizenship.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X