क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पिता के अंतिम संस्‍कार से लौट रही गर्भवती महिला को चेकिंग के लिए एयरपोर्ट पर किया गया निर्वस्त्र, पेट दबाकर की प्रग्‍नेंसी की जांच

By Ankur Kumar Srivastava
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। असम के गुवाहाटी एयरपोर्ट पर एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां चेकिंग के दौरान एक गर्भवती महिला के न सिर्फ कपड़े उतरवाए गए बल्‍कि पेट को दबा-दबाकर देखा गया। दरअसल केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की एक महिला सब इंस्पेक्टर (एसआई) ये चेक करना चाहती थी कि क्या महिला वाकई में गर्भवती है? मामला सामने आने के बाद आरोपी महिला सब इंस्‍पेक्‍टर का तबादला कर स्‍क्रीनिंग ड्यूटी से ट्रेनिंग में भेज दिया गया है। वहीं शिकायत के बाद सीआईएसएफ के शिर्ष अधिकारियों ने इसके लिए माफी मांगी है।

पिता के अंतिम संस्‍कार से लौट रही गर्भवती महिला को चेकिंग के लिए एयरपोर्ट पर किया गया निर्वस्त्र, पेट दबाकर की प्रग्‍नेंसी की जांच

जानकारी के मुताबिक घटना बीते रविवार की है। गर्भवती महिला डोली गोस्वामी अपने पिता के अंतिम संस्‍कार में शामिल होने के बाद स्पाइसजेट के विमान से वापस दिल्ली जा रही थीं। बोर्डिंग पास लेकर जब वह सुरक्षा जांच के लिए व्हील चेयर से गईं तो सुरक्षाकर्मियों ने उसे जाने से रोक लिया। सुरक्षा कर्मियों ने कहा कि गर्भवती होने का प्रमाण पत्र दें। महिला के साथ उसके पति भी थे। तब महिला ने कहा कि कागजात बैगेज में हैं। पहले उसे फ्लाइट में जाने से रोका गया। बाद में बार-बार के अनुरोध पर उसे एक कमरे में ले जाया गया, जहां सीआईएसएफ की महिला जवान ने उसके कपड़े खुलवाए और पेट पर दबाव देकर देखने की कोशिश की कि सही में महिला गर्भवती है या नहीं।

इसे भी पढ़ें- FB पर फेक प्रोफाइल बना लड़कियों को फंसाता था मेजर हांडा, शैलजा के करीब आने के लिए पति से की थी दोस्तीइसे भी पढ़ें- FB पर फेक प्रोफाइल बना लड़कियों को फंसाता था मेजर हांडा, शैलजा के करीब आने के लिए पति से की थी दोस्ती

महिला के पति शिशिर शर्मा ने कहा कि एयरपोर्ट के डाक्टर यदि जांच करता तो समस्‍या नहीं थी, लेकिन एक महिला जवान कैसे इस तरह जांच कर सकती है कि कोई महिला गर्भवती है या नहीं। इसकी शिकायत सीआईएसएफ के शीर्ष अधिकारियों से की गई तो पहले उन्होंने कहा कि महिला जवान प्रशिक्षणरत थी इसलिए ऐसा हुआ। लेकिन बाद में सीआईएसएफ के स्थानीय कमाडेंट ने इसके लिए औपचारिक क्षमा मांगी। वहीं सीआईएसएफ के प्रवक्ता ने कहा कि सीआईएसएफ इस मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करेगा।

Comments
English summary
In a shocking incident, a pregnant woman was allegedly “strip-searched” at Lokapriya Gopinath Bordoloi International Airport, Guhawati as a CISF lady staff wanted to verify her pregnancy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X