क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

एएसआई अजीत सिंह ने केरल विमान हादसे को अपनी आखों से देखा, बताया कैसा था वो खौफनाक मंजर

Google Oneindia News

कोझीकोड। केरल के कोझीकोड में शुक्रवार को करीपुर हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इस हादसे में अब तक दो पायलट समेत करीब 18 लोगों की मौत हो चुकी है। ये विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया और फिर खाई में गिर गया। जिसकी कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। दुबई से आ रहे इस विमान में चालक दल के सदस्यों समेत कुल 190 लोग सवार थे, जिसमें 10 बच्चे और चालक दल के सदस्य शामिल थे। इस खतरनाक हादसे को अपनी आंखों से देखने वाले एएसआई अजीत सिंह ने बताया है कि वो कैसा मंजर था।

Recommended Video

Kerala Plane Crash: चश्मदीद ASI Ajeet Singh ने बताया Kozhikode में कैसे हुआ हादसा? | वनइंडिया हिंदी
फ्लाइट डिस्बैलेंस होकर नीचे गिरी

फ्लाइट डिस्बैलेंस होकर नीचे गिरी

समाचार एजेंसी एएनआई ने सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स के एएसआई अजीत सिंह का एक वीडियो शेयर किया है। अजीत सिंह ने इस हादसे को देखा है और पूरी घटना कैसे हुई इस बारे में बताया है। उन्होंने बताया है कि कैसे एयर इंडिया का विमान नीचे की ओर गिरा था। किसी काम से इमरजेंसी गेट पर पहुंचने के बाद अजीत सिंह ने जो देखा उसके बारे में बताता हुए बोले, 'मैं 7.30 बजे तीसरे राउंड के लिए निकला और मैं इमरजेंसी फायर गेट पर पहुंचा, वहां एएसआई मंगल सिंह ड्यूटी पर थे। मैं उनसे बात करने लगा, मैंने देखा कि ऊपर से एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट डिस्बैलेंस होकर नीचे पैरामीटर रोड की तरफ गिर रही है।'

मलबे के नीचे दब गए थे यात्री

मलबे के नीचे दब गए थे यात्री

अजीत सिंह ने आगे बताया, 'तभी मैंने तुरंत कंट्रोल रूम को जानकारी दी, तब तक वो नीचे गिर चुकी थी। बाद में सभी रेस्क्यू के लिए आ गए। गेट नंबर 8 को तुरंत खोला गया, फिर 25-30 वॉलंटीयर अंदर आए, एक जेसीबी अंदर आई, वो मलबे को निकाल रही थी, जिसमें यात्री नीचे दबे हुए थे, उनको निकाला जा रहा था, हम फिर अंदर गए, सीआईएसएफ वाले अंदर से यात्रियों को बचा रहे थे। उन्हें बाहर निकाल रहे थे, फिर गेट नंबर आठ से एंबुलेंस आईं, उसमें बचाए गए यात्रियों को डाला जा रहा था।' अजीत सिंह ने बताया कि विमान के गिरने के बाद किस तरह से यात्रियों को बचाया गया है।

दो हिस्सों में बंट गया विमान

दो हिस्सों में बंट गया विमान

आपको बता दें इस हादसे में विमान दो टुकड़ों में बंट गया था। हादसा बेहद भयानक था लेकिन लोग इस बात का शुक्र कर रहे हैं कि इसमें आग नहीं लगी। दुर्भाग्‍य से हादसे में फ्लाइट के कैप्‍टन दीपक वसंत साठे और को-पायलट अखिलेश कुमार दोनों की ही मृत्‍यु हो गई है। हादसे को लेकर केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कोझीकोड में हुए हवाई हादसे से बहुत पीड़ित और व्यथित हूं। दुबई से कोझीकोड की एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या AXB-1344, बारिश की स्थिति में रनवे पर स्किड कर गई। फ्लाइट 2 टुकड़ों में टूटने से पहले एक ढ़लान में 35 फीट नीचे पहुंच गई।

मुआवजे की घोषणा की गई

मुआवजे की घोषणा की गई

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी राहत और बचाव कार्यों का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने विमान हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा कि वह हादसे में मारे गए 18 लोगों के परिवार के साथ शोक संवेदना प्रकट करते हैं। हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अंतरिम राहत के रूप में हम प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली चोट वालों को 50,000 रुपये का भुगतान करेंगे। केरल विमान हादसे में घायल 149 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती गया है, घायलों में 22 यात्रियों की हालत बेहद गंभीर है, जबकि 22 यात्री अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए हैं।

केरल विमान हादसे से जुड़े लोगों पर मंडराया कोरोना का खतरा, मृत यात्री निकला पॉजिटिव

Comments
English summary
cisf asi ajeet singh is a eye witness of kerala kozhikode plane crash said i saw flight falling down
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X