क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चूरन लेबल वाले 2000 के नोट मिल रहे 1-1 रुपए में, पंजाब के नाभा में धड़ल्ले से हो रही बिक्री

चूरन वाले नोट सिर्फ 1-1 रुपए में बिक रहे हैं। पंजाब के नाभा में एक खिलौने और स्टेशनरी की दुकान पर 2000 और 500 के चूरन वाले नोट बिकते दिखे हैं।

By Anujkumar Maurya
Google Oneindia News

नई दिल्ली। पिछले कुछ दिनों में देश के कई हिस्सों से 2000 रुपए के चूरन वाले नोट निकलने की खबरें आ रही थीं। खबरों के अनुसार उन्हें एटीएम से पैसे निकालने पर चूरन वाले नोट मिले। इस तरह की घटना दिल्ली, गाजियाबाद और शाहजहांपुर से सुनने को मिल चुकी है। अब यह बात सामने आ रही है कि इस तरह के नोट सिर्फ 1-1 रुपए में बिक रहे हैं। पंजाब के नाभा में एक खिलौने और स्टेशनरी की दुकान पर 2000 और 500 के चूरन वाले नोट बिकते दिखे हैं। यूं तो इन नोटों को सिर्फ बच्चों के खेलने और मौज मस्ती के लिए बेचा जा रहा है, लेकिन इससे कई जगह धोखाधड़ी की भी खबरें सामने आ रही हैं।

चूरन लेबल वाले 2000 के नोट मिल रहे 1-1 रुपए में, पंजाब के नाभा में धड़ल्ले से हो रही बिक्री
ये भी पढ़ें- ATM में नकली नोट भरने वाले शख्स ने किया खुलासा- बोर्ड गेम के अंदर मिले थे 2000 रुपये के नोट

इस नोट का आकार और रंग बिल्कुल 2000 रुपए के नोट की तरह ही है। दूर से यह बिल्कुल 2000 रुपए के नोट जैसा दिखता है। एक बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि उनके रेफ्रिजरेटर पर एक 2000 रुपए का नोट पड़ा था, जिसे उन्होंने अपने पेपरवाले को दे दिया। कुछ देर बाद वह पेपर वाला वापस आया और बोला कि उन्होंने उसे नकली नोट दे दिया है। तब उनके पोते ने बताया कि वह इस नोट को एक स्टेशनरी की दुकान से 1 रुपए में खेलने के लिए खरीदकर लाया था। ये भी पढ़ें- एटीएम ने निकला 2000 का नकली नोट, शिकायत पर बैंक में बदसलूकी

जब बाजार में जाकर छानबीन की गई तो पता चला कि कुछ स्टेशनरी और खिलौनों की दुकानों पर वह चूरन वाला नोट बिक रहा था। नोट पर 'चिल्ड्रेन बैंक ऑफ इंडिया' लिखा हुआ है और साथ ही उस पर 'चूरन लेबल' भी लिखा है। इसके साथ ही उस पर कुछ और भी मजाकिया शब्द लिखे हैं। यह नोट दूर से देखने में बिल्कुल 2000 रुपए के नोट की तरह ही लग रहा है। जब आप इसे पास से देखेंगे तभी समझ पाएंगे कि यह नकली है। एक दुकानदार ने कहा कि सिर्फ बच्चे ही नहीं, बल्कि कई बड़े लोग भी इन नोटों को खूब खरीद रहे हैं। नाभा के डिप्टी पुलिस अधीक्षक जसकीरत सिंह ने कहा कि वह चेक करेंगे कि इस तरह के नोटों के मामले में उनका विभाग क्या कर सकता है।

Comments
English summary
churan labal 2000 rupees notes are selling in nabha of punjab for 1 rupee
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X