क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राकेश अस्थाना ने जिंदगी नरक बनाने की धमकी दी थी, क्रिश्चियन मिशेल ने कोर्ट में कहा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय को ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल से न्यायिक हिरासत में पूछताछ की इजाजत दे दी है। मिशेल पर अगस्ता हेलीकॉप्टर खरीद मामले में दलाली का आरोप है। इसी आरोप में वो दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद है। क्रिश्चियन मिशेल ने मंगलवार को दिल्ली की एक अदालत में दावा किया कि सीबीआई के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना ने उनसे दुबई में मुलाकात की थी। और धमकी दी थी कि, जेल में उसके जीवन को नरक बना दिया जाएगा।

Christian Michel tells court Rakesh Asthana met him in Dubai and threatened to make his life hell

मंगलवार को कोर्ट में पेश किए मिशेल ने कहा कि, कुछ समय पहले राकेश अस्थाना मुझसे दुबई में मिले थे और उन्होंने धमकी दी थी कि मेरा जीवन नरक बना दिया जाएगा। अगर वह घोटाले की जांच में एजेंसी की बात नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा, मेरे पास वाला कैदी (गैंगस्टर) छोटा राजन है ... मुझे समझ नहीं आ रहा है कि मैंने क्या गुनाह किया है, मुझे उन लोगों के साथ रखा जा रहा है जिन्होंने कई लोगों की हत्याएं की हैं।

मिशेल ने कोर्ट को बताया कि, उसे 16-17 कश्मीरी अलगावादियों के साथ रखा गया है। मिशेल ने ये बयान विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार द्वारा प्रवर्तन निदेशालय को दिल्ली में तिहाड़ जेल के अंदर उनसे पूछताछ करने की अनुमति देने से पहले दिए थे। अदालत ने कहा कि एजेंसी उससे कल और उसके अगले दिन सवाल कर सकती है। उस समय जेल अधिकारी मौजूद रहेंगे और मिशेल के वकील को भी पूछताछ के लिए सीमित समय मिलेगा। वकील मिशेल से सुबह और शाम को आधे घंटे मुलाकात कर सकता है।

मिशेल के वकील अल्जो के जोसेफ व विष्णु शंकर ने अदालत से उसे आइसोलेशन सेल से जेल नंबर 7 के सामान्य सेल में स्थानांतरित करने का आग्रह किया है। मिशेल ने कोर्ट में मानसिक उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। जिस पर कोर्ट ने आदेश दिया कि, तिहाड़ जेल अधिकारियों को गुरुवार तक सीसीटीवी फुटेज और रिपोर्ट पेश करे। इसके साथ ही उसे हाई सिक्योरिटी वाली सेल में भी स्थानांतरित कर दिया गया है।

 <strong>क्या अजहर मसूद को कंधार छोड़ने गए थे अजित डोवाल, जानिए राहुल गांधी के दावे का सच</strong> क्या अजहर मसूद को कंधार छोड़ने गए थे अजित डोवाल, जानिए राहुल गांधी के दावे का सच

Comments
English summary
Christian Michel tells court Rakesh Asthana met him in Dubai and threatened to make his life hell
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X