क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किश्चियन मिशेल ने लगाया आरोप, मुझे जम्मू कश्मीर के आतंकियों के साथ रखा गया

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड मामले में मिडलमैन क्रिश्चियन मिशेल ने स्पेशल सीबीआई जज को पत्र लिखा है, उसने दावा किया है कि जेल के भीतर उसे कश्मीरी आतंकी के साथ रखा गया। पत्र में मिशेल ने आरोप लगाया है कि उसे 160 लोगों के साथ वार्ड नंबर 6 में रखा गया। तिहाड़ जेल के वार्ड नंबर 6 में उसे 27 आतंकियों के साथ रखा गया। यह पूरा कंपाउंट बिल्कुल अलग एकांत में है। मिशेल की शिकायत के बाद जज ने उसके वकील को कहा है कि वह इस बाबत निवेदन करे।

christian michel

जज ने मिशेल के वकील से कहा है कि वह एक मिशेल के पत्र को संलग्न करके कोर्ट में निवेदन करे, जिसके बाद वह जेल प्रशासन को नोटिस भेजेंगे। यह नाोटिस ना जेल प्रशासन के अलावा उन लोगों को भेजा जाएगा जो इसमे लिप्त हैं। दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने तिहाड़ जेल को नोटिस भेजा है। ईडी ने कोर्ट में आवेदन किया था कि उसे मिशेल से पूछताछ करने की इजाजत दी जाए। इस मामले की सुनवाई 12 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी गई थी।

बता दें कि अगस्ता वेस्टलैंड चॉपर घोटाले के आरोपी को ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को पिछले वर्ष दिसंबर माह में संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाया गया था। इस मामले की जांच सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) कर रही है। मिशेल के प्रत्यर्पण पर आरोप लगाया गया कि इसके ऐवज में भारत को संयुक्त अरब अमीरात के शासक को उनकी लापता बेटी प्रिसेंस लतीफा को सौंपनी पड़ी थी। प्रिंसेस लतीफा कुछ महीने पहले दुबई से समुद्र के रास्ते भागी थीं, लेकिन भारतीय नौसेना ने अपने समुद्री क्षेत्र से गुजरते वक्त उन्हें पकड़ लिया था। हालांकि भारत सरकार ने ऐसे किसी भी डील से इनकार करते हुए इस खबर को गलत ठहराया है।

इसे भी पढ़ें- ईडी की बड़ी कार्रवाई, क्रिश्चियन मिशेल की पूर्व पत्नी के नाम फ्रांस में संपत्ति को किया अटैचइसे भी पढ़ें- ईडी की बड़ी कार्रवाई, क्रिश्चियन मिशेल की पूर्व पत्नी के नाम फ्रांस में संपत्ति को किया अटैच

Comments
English summary
Christian Michel complains to CBI judge that he was kept with Kashmiri terrorists.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X