क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जिस लावारिस बैग से दिल्‍ली एयरपोर्ट पर मची थी अफरातफरी, उस बैग से निकले काजू-चॉकलेट

Google Oneindia News

Recommended Video

Delhi Airport पर मिले लावारिस Bag में मिली chocolate और Sweets । वनइंडिया हिंदी

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के आईजीआई (IGI) एयरपोर्ट पर गुरुवार रात लावारिस बैग मिलने और उसमें विस्फोटक होने की आशंका से शुक्रवार को दिनभर अफरा-तफरी रही। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों ने बैग में आरडीएक्स जैसा विस्फोटक होने की आशंका जताई। बैग को कूलिंग पिट में रखा गया। सुरक्षा एजेंसियां संदिग्ध विस्फोटक के एयरपोर्ट तक पहुंचने की जांच में जुटी थीं। इसी बीच शुक्रवार रात हरियाणा के बल्लभगढ निवासी शाहिद खान आईजीआई एयरपोर्ट थाने पहुंचा और बैग अपना होने का दावा किया। एयरपोर्ट पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि बैग में लैपटॉप का चार्जर, मिठाई, चॉकलेट और काजू थे। पुलिस ने इसकी जानकारी सीआईएसएफ को भी दे दी है। बैग के अंदर पहले लैपटॉप होने की भी बात की जा रही थी, लेकिन बैग में लैपटॉप का सिर्फ चार्जर था, जिसे तार कहा जा रहा था।

जिस लावारिस बैग से दिल्‍ली एयरपोर्ट पर मची थी अफरातफरी, उस बैग से निकला काजू-चॉकलेट

CISF कर्मी ने रात 1 बजे देखा था बैग

शुरूआत में बैग में आरडीएक्‍स होने की आशंका उत्पन्न होने पर संवेदनशील हवाई अड्डे पर सुरक्षा व्यवस्था में खलबली मच गई। इस संबंध में संदेह और बढ़ गया क्योंकि आगमन टर्मिनल के बाहर जिस स्थान पर बैग रखा हुआ था वहां सीसीटीवी कवरेज कम था। काले रंग के बैग को सबसे पहले सीआईएसएफ के एक कर्मी ने गुरुवार देर रात करीब एक बजे देखा और उसे सीआईएसएफ, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड के बम विशेषज्ञों और फारेंसिक कर्मियों ने एकांत स्थान पर निगरानी में रखा।

पहले जताई गई थी बैग में RDX होने की आशंका

सूत्रों ने पहले कहा था कि प्राथमिक जांच से प्रतीत होता है कि बैग में 'आरडीएक्स' हो सकता है। इसकी जांच विस्फोटक डिटेक्टर से की गई। बाद में एक कुत्ते की मदद से भी जांच की गई। सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (हवाईअड्डा क्षेत्र) एम.ए गणपति ने हालांकि कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि विस्फोटक 'आरडीएक्स' है। गणपति ने मीडिया से कहा, ''यह कुछ भी हो सकता है और शुरुआती कयास गलत हो सकते हैं। अभी इसे 'आरडीएक्स' बताना बेहद जल्दबाजी होगी। हमें अंतिम आकलन रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए।''

Comments
English summary
An unattended bag at New Delhi's Indira Gandhi International Airport kept the security apparatus on alert on Thursday night but to everyone's relief, the bag yielded nothing but chocolates, Cashews and some other sweets.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X