क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

राम मंदिर नहीं है मुद्दा, इससे आगामी चुनाव में हो सकता है नुकसान- चिराग पासवान

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के अपने ही सहयोगी दल लगातार उसकी मुश्किल को बढ़ा रहे हैं। बिहार में लोकजनतात्रिक पार्टी के नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर से इस बात को दोहराया है कि हमारा एजेंडा राम मंदिर नहीं होना चाहिए। चिराग पासवान ने कहा कि मुझे लगता है कि राम मंदिर हमारा मुद्दा नहीं होना चाहिए, सिर्फ विकास, किसान, नौकरी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। पासवान ने कहा कि तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित होने के बाद भी मैंने यही कहा था।

chirag

विकास के मुद्दे से भटकने पर नुकसान
चिराग पासवान ने कहा कि जब भी हम राम मंदिर मुद्दे से भटकते हैं हमे इसका नुकसान उठाना पड़ता है। पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को आगामी चुनाव में सिर्फ विकास के मुद्दे पर ही आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि 2014 में भी हमने चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा था, लिहाजा इस बार भी हमे विकास के ही मुद्दे पर आगे बढ़ना चाहिए। पासवान ने अपने रुख से साफ कर दिया है कि वह भाजपा के राम मंदिर और तीन तलाक के मुद्दे के साथ नहीं हैं, ऐसे में देखने वाली बात यह है कि चुनाव के दौरान आखिर कैसे भाजपा एलजेपी के साथ चुनाव मैदान में उतरती है।

चुनावी भविष्य को किया साफ
आगामी चुनाव को लेकर चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया है कि वह अपने पुराने संसदीय क्षेत्र जमुई सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। पासवान ने कहा कि एनडीए के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है कि कौन कितनी सीटों पर लड़ेगा। लेकिन अभी तक इस बात पर अंतिम फैसला नहीं हुआ है कि किस पार्टी को कौन सी सीट मिलेगी। ऐसे में कौन से संसदीय क्षेत्र किस पार्टी के खाते में जाते हैं , उसका फैसला हो जाने के बाद उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जाएगा।

पहले भी दे चुके हैं बयान
आपको बता दें कि इससे पहले भी चिराग पासवान ने राम मंदिर को लेकर बयान दिया था, जिसके बाद माना जा रहा था कि भाजपा और एलजेपी के बीच के संबंध में कुछ दरार होती दिख रही है। हालांकि सीटों के बंटवारे के बाद दोनों ही पार्टियों के बीच आधिकारिक रूप से घोषणा की गई थी कि सीटों को लेकर किसी भी तरह का विवाद नहीं रह गया है। बिहार में भाजपा और जदयू 17-17 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे जबकि एलजेपी के खाते में 6 सीटें आई हैं।

इसे भी पढ़ें- बंगाल के BJP चीफ ने ममता बनर्जी को बताया पीएम की रेस में सबसे आगे

Comments
English summary
Chirag Paswan says Ram Mandir should not be our issue only development job and farmer is key.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X