क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

हिंद महासागर में नजर आए चीन के जहाज तो इंडियन नेवी ने कुछ इस तरह से दिया जवाब

मंगलवार को हिंद महासागर क्षेत्र (आइओआर) में एक ऐसा नजारा देखने को मिला तो आमतौर पर कम ही देखा जाता है। यहां पर इंडियन नेवी ने चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन ) को ट्रोल किया और इसके बाद एक मजा‍किया ट्वीट कर इस बारे में दुनिया को भी बता दिया।

Google Oneindia News

Recommended Video

Indian Navy ने Chinese Navy को बताई औकात, Submarine दिखने पर किया ये काम

नई दिल्‍ली। मंगलवार को हिंद महासागर क्षेत्र (आइओआर) में एक ऐसा नजारा देखने को मिला तो आमतौर पर कम ही देखा जाता है। यहां पर इंडियन नेवी ने चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी नेवी (पीएलएएन ) को ट्रोल किया और इसके बाद एक मजा‍किया ट्वीट कर इस बारे में दुनिया को भी बता दिया। दरअसल आईओआर में चीनी नेवी के जहाज नजर आने पर नेवी ने उन्‍हें ट्रैक किया और इसके बाद नेवी ने इस बात की जानकारी भी दी कि कैसे नेवी इस क्षेत्र की सुरक्षा में दिन-रात लगी हुई है।

दो ट्वीट्स में दिया गया चीन को करार जवाब

इंडियन नेवी ने सिर्फ दो ट्वीट्स में ही चीन की नेवी को कड़ा संदेश दे दिया कि उन पर लगातार नजर रखी जा रहा है। यह घटना उस समय हुई है जब इंडियन एयरफोर्स की एक्‍सरसाइज गगनशक्ति के तहत सुखोई और जगुआर जैसे फाइटर जेट्स ने आइओआर में अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। नेवी की ओर से ट्वीट करते हुए चीनी वॉरशिप्‍स की फोटोग्राफ्स भी ट्वीट की गई हैं और व्‍यंगात्‍मक लहजे में इंडियन नेवी ने ट्विटर पेज पर लिखा है, 'आइओआर में चीनी नेवी का स्‍वागत करते हैं।' इंडियन नेवी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से यह ट्वीट किया गया है और इसमें लिखा है, 'हैप्‍पी हंटिंग'।

24 घंटे इंडियन नेवी मुस्‍तैद

24 घंटे इंडियन नेवी मुस्‍तैद

वहीं पीएलए की वेबसाइट पर चार अप्रैल को जानकारी दी गई थी कि करीब 700 ऑफिसर्स और इसके कई सैनिक एक स्‍पेशल ऑपरेशन के तहत अदन की खाड़ी से जोउशान बंदरगाह से एक जहाज पर रवाना हुए थे। चीनी सेना के मुताबिक यह टास्‍क फोर्स एक छोटे से एंटी-पाइरेसी मिशन के लिए रवाना हुई है। आईओआर में चीनी नेवी की मौजूदगी कोई राज नहीं है और इंडियन नेवी इस पर करीब से नजर रखे हुए हैं। इंडियन नेवी की ओर से 50 कॉम्‍बेट रेडी वॉ‍रशिप्‍स को आइओआर में तैनात किया गया है और ये वॉ‍रशिप्‍स 24 घंटे इस जगह की निगरानी में लगी हुई हैं।

50 वॉरशिप्‍स हिंद महासागर की सुरक्षा में

एक और ट्वीट में नेवी ने आइओआर का एक मैप ट्वीट किया है और बताया है कि कैसे ये 50 वॉरशिप्‍स यहां की सुरक्षा में लगी हुई हैं। नेवी की ओर से की गई ट्वीट में जानकारी दी गई है कि फारस की खाड़ी से लेकर मलका स्‍ट्रैट्स और बंगाल की खाड़ी से दक्षिण में हिंद महासागर और अफ्रीका के पूर्वी तट तक कैसे नेवी हर पल मुस्‍तैद है। इसकी वॉरशिप्‍स हर पल आइओआर की सुरक्षा के लिए मुस्‍तैद हैं।

चीन पर भारत की पैनी नजर

चीन पर भारत की पैनी नजर

एक वरिष्‍ठ नेवी ऑफिसर की मानें तो ट्वीट से चीन को कड़ा संदेश दिया गया है कि आइओआर में उसके हर कदम पर भारत की पैनी नजर है। नेवी अधिकारियों की मानें तो चीन की ओर से एंटी-पाइरेसी पेट्रोल और नेवीगेशन की आजादी जैसे वजहें भारत को दी गई थीं। इसका मकसद सिर्फ भारत को इस क्षेत्र में उसकी बढ़ती ताकत के बारे में बताना था जो भारत के लिए रणनीतिक तौर पर काफी अहमियत रखता है। यह जानकारी ऐसे समय में सामने आई है जब गगनशक्ति के जरिए एयरफोर्स के फाइटर जेट्स नेवी के सर्विलांस एयरक्राफ्ट के साथ मिलकर लंबी-दूरी के हथियारों का प्रदर्शन कर रही है।

यह भी पढ़ें-Gaganshakti 2018: इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स की दहाड़ से हिला आसमान भीयह भी पढ़ें-Gaganshakti 2018: इंडियन एयरफोर्स के फाइटर जेट्स की दहाड़ से हिला आसमान भी

Comments
English summary
Tuesday Indian Navy has trolled China's People's Liberation Army (Navy) after tracking its ship into Indian Ocean Region (IOR).
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X