क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर चीन की न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ ने ट्वीट कर दी जॉर्ज फर्नांडीस की फोटो

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। भारत के 10वें प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का गुरुवार को 94वें वर्ष की आयु में निधन हो गया। वाजपेयी के निधन पर न सिर्फ देश बल्कि विदेशों में भी एक तबके में दुख का माहौल है। चीन की तरफ भी उनके निधन पर शोक संदेश जारी किया गया है। वहीं, चीन की न्‍यूज एजेंसी ने उनके निधन पर ट्वीट करते समय ऐसी गलती कर दी जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर उसे ट्रोल किया जा रहा है। चीन की न्‍यूज एजेंसी शिन्‍हुआ ने वाजपेयी के निधन की खबर को ट्वीट किया लेकिन फोटो पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस की ट्वीट कर दी। समता पार्टी के संस्‍थापक फर्नांडीस की तबियत भी इस समय खराब है। ये भी पढ़ें-वाजपेयी से जब नवाज ने कहा, 'साहब, आप तो यहां भी चुनाव जीत सकते हैं'

लोगों ने निकाला गुस्‍सा

लोगों ने निकाला गुस्‍सा

शिन्‍हुआ ने जैसे ही यह गलती की वैसे ही लोगों ने कमेंट्स करने शुरू कर दिए और इस गलती को सुधारने के लिए कहा। कुछ लोगों ने जो सुपरस्‍टार जैकी चेन की फोटो और नॉर्थ कोरिया के नेता किम जोंग उन की फोटो को भी चीन के राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के नाम के साथ ट्वीट कर शिन्‍हुआ का मजाक भी उड़ाया। कई घंटों तक शिन्‍हुआ ने इसी ट्वीट को बरकरार रखा था। एम्‍स ने गुरुवार को शाम पांच बजकर पां‍च मिनट पर वाजपेयी के निधन की जानकारी को सार्वजनिक किया था।

बुधवार को बिगड़ गई थी हालत

एम्‍स की तरफ से कहा गया, 'श्री वाजपेयी को 11 जून को भर्ती कराया गया था और पिछले नौ हफ्तों से डॉक्‍टरों की एक टीम उनकी देखभाल में लगी थी। दुर्भाग्‍य से उनकी हालत पिछले 36 घंटों में और बिगड़ गई थी और उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया था। हमारी कई कोशिशों के बाद भी आज हम उन्‍हें बचा नहीं सके।' बुधवार को एम्‍स की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया था कि वाजपेयी की हालत काफी गंभीर हो गई और उन्‍हें लाइफ सपोर्ट सिस्‍टम पर रखा गया है।

देश के पहले गैर-कांग्रेसी पीएम

देश के पहले गैर-कांग्रेसी पीएम

अटल बिहारी वाजपेयी देश के पहले गैर-कांग्रेसी पीएम थे। साल 1998 से 2004 तक वह देश के पीएम रहे और एनडीए के गठबंधन वाली सरकार का नेतृत्‍व उन्‍होंने किया था। वह बीजेपी के पहले सदस्‍य थे जो देश के प्रधानमंत्री बने थे। पहली बार साल 1996 में उन्‍होंने देश की सत्‍ता संभाली थी लेकिन 13 दिन बाद ही उनकी सरकार गिर गई थी। साल 1998 में वह फिर से देश के पीएम चुने गए थे। इस बार 13 माह बाद उनकी सरकार गिर गई। लेकिन साल 1999 में वह बहुमत के साथ फिर सत्‍ता में लौटे थे।

Comments
English summary
China's news agency Xinhua uses George Fernandes' image to announce Atal Bihari Vajpayee's death.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X