क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने दबे पांव साउथ चाइना सी में तैनात कर दीं क्रूज मिसाइल

ड्रैगन ने पिछले महीने ही दक्षिण चीन सागर में सैन्‍य अभ्‍यास किया था। चीन सेना ने विवादित क्षेत्र में पहली बार एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और अपने सबसे ज्यादा आधुनिक हथियारों से भीषण युद्धाभ्‍यास किया था।

Google Oneindia News

बीजिंग। चीन ने साउथ चाइना सी में मौजूद अपनी तीन आउट पोस्‍ट पर एंटीशिप क्रूज मिसाइल और सतह से हवा में मार करने वाले मिसाइल सिस्टम की तैनाती कर दी है। चीन ने क्रूज मिसाइल की तैनाती का यह काम इतने गुपचुप तरीके से किया कि अमेरिकी इंटेलिजेंस एजेंसियों को भी काफी समय बाद इसके बारे में पता चल सका। इंटेल रिपोर्ट के मुताबिक, मिसाइल तैनाती का कार्य बीते दिनों में किया गया।

चीन ने दबे पांव साउथ चाइना सी में तैनात कर दीं क्रूज मिसाइल

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग से गुरुवार को मिसाइल तैनाती के बारे में सवाल पूछा गया उन्होंने कहा कि चीन का नान्शा (अन्‍य देश इसे स्पार्टली के नाम से पुकारते हैं,, जबकि चीन इसे नान्‍शा नाम से बुलाता है। द्वीप और उससे जुड़े द्वीप समूहों पर ड्रैगन की संप्रभुता निर्विवादित है। हालांकि, वियतनाम और ताइवान भी स्पार्टली द्वीप समूह पर दावा करते हैं। बहरहाल, इन द्वीपों पर हक तो सभी जता रहे हैं, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि चीन साउथ चाइना सी में लगातार ताकत बढ़ा रहा है। इस बात की झलक चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता के बयान में दिख रही है। गुरुवार को उन्‍होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि साउथ चाइना सी में चीन की गतिविधियां हमारी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को बरकरार रखने के लिए हैं और यह हमारा अधिकार है।

ड्रैगन ने पिछले महीने ही दक्षिण चीन सागर में सैन्‍य अभ्‍यास किया था। चीन सेना ने विवादित क्षेत्र में पहली बार एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप और अपने सबसे ज्यादा आधुनिक हथियारों से भीषण युद्धाभ्‍यास किया था।

साउथ चाइना सी दक्षिणी-पूर्वी एशिया से प्रशांत महासागर के पश्चिमी किनारे तक स्थित है। इसमें करीब 1.4 मिलियन स्क्वेयर क्षेत्र पर द्वीप हैं। कई जगहों पर चट्टानें हैं। साउथ चाइना सी कई दक्षिणी-पूर्वी एशियाई देशों से घिरा है। इनमें चीन, ताइवान, फिलीपीन्स, मलेशिया, इंडोनेशिया और वियतनाम शामिल हैं। ये सभी देश साउथ चाइना सी पर अपने-अपने दावे कर रहे हैं। साउथ चाइना सी दुनिया का बेहद अहम व्यापार मार्ग है। ऐसा भी कहा जाता है कि दक्षिण चीन सागर में विशाल तेल के भंडार हैं। साउथ चाइना सी में तेल की खोज को लेकर चीन भी सक्रिय है। भारत भी वियतनाम के साथ मिलकर तेल की खोज में जुटा है। यूएस डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी की ओर से लगाए गए अनुमान की मानें तो साउथ चाइना सी में 11 बिलियन बैरल्स ऑइल और 190 ट्रिलियन क्यूबिक फीट प्राकृतिक गैस के भंडार हैं।

एवेंजर्स इनफिनीटी फिल्म देखते हुए थियेटर में शख्स की मौत, पुलिस ने बताई ये वजहएवेंजर्स इनफिनीटी फिल्म देखते हुए थियेटर में शख्स की मौत, पुलिस ने बताई ये वजह

Comments
English summary
China quietly installed defensive missile systems South China Sea
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X