क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नहीं मान रहा चीन, सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा डोकलाम में बनाई नई सड़कें

By Rahul Sankrityayan
Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक ओर चीन यह लगातार कह रहा है कि भारत के साथ उसके संबंध अच्छे हैं। डोकलाम मसले पर भी दोनों देशों के बीच फिलहाल हालात सामान्य हैं हालांकि कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जो चीन की पोल खोल रही हैं। माना जा रहा है कि डोकलाम में दोनों देशों के बीच सीमा विवाद फिलहाल शांत है लेकिन चीन वहां नई योजनाएं आगे बढ़ा रहा है। बीते दो महीने के दौरान चीन ने डोकलाम क्षेत्र में छिप कर नई सड़के बना ली हैं। अंग्रेजी समाचार चैनल NDTV के अनुसार नई सैटेलाइट तस्वीरों के जरिए यह खुलासा हुआ है।

तस्वीरों से यह खुलासा हुआ

तस्वीरों से यह खुलासा हुआ

तस्वीरों से यह खुलासा हुआ है कि चीनी रोड वर्कर्स ने डोकलाम के विवादित क्षेत्र में मौजूदा ट्रैक के कई हिस्सों का विस्तार कर लिया है। हैरानी की बात यह है कि जहां ये विस्तार किए गए हैं वो उस जगह से थोड़ी ही दूरी पर है जहां इसी साल 70 दिनों तक भारतीय सेना और चीन की PLA टकराव की हालत में थे।

यहां हुआ है निर्माण

यहां हुआ है निर्माण

सैटेलाइट की तस्वीरों में यह स्पष्ट है कि चीन ने डोकलाम के विवादित हिस्से में नई सड़कें बनाई हैं। तस्वीरों के अनुसार सड़क पर नया विस्तार करीब 1 किलोमीटकर तक हुआ है। यह क्षेत्र विवादित जगह से पूर्व में 4.5 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। वहीं चीन की ओर से जो दूसरा विस्तार किया गया है वो विवादित जगह से 7.3 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है और ये उत्तर की दिशा की ओर करीब 1.2 किलोमीटर तक फैला है।

बीते दिनों खबर आई थी कि...

बीते दिनों खबर आई थी कि...

गौरतलब है कि बीते दिनों खबर आई थी कि एक बार फिर से विवादित स्थल पर चीन के 1600-1800 चीनी सैनिकों ने डेरा जमा दिया है और सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक चीनी सैनिकों ने दोबारा से भूटान-तिब्बत ट्राइजंक्शन पर डेरा डाला हुआ है, वहां की सड़कों को चुस्त-दुरूस्त किया जा रहा है और ये ही नहीं चीनी सैनिक वहां दो हैलीपैड भी बना रहे हैं।

बिपिन रावत ने कहा था...

बिपिन रावत ने कहा था...

भारत के सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सितंबर में आशंका जताई थी कि चीन विवादित क्षेत्र में ताकत आजमाने की कोशिश करता रहेगा, इसलिए चुंबी वैली में सैनिकों को तैनात किया गया है। चुंबी घाटी में स्थित डोकलाम सामरिक दृष्टि से भारत और चीन के लिए काफी महत्वपूर्ण है। साल 1988 और 1998 में चीन और भूटान के बीच समझौता हुआ था कि दोनों देश डोकलाम क्षेत्र में शांति बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे।

Comments
English summary
China is making road in doklam area,satellite pics released
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X