क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अरुणाचल प्रदेश: भारतीय सीमा के 100 किलोमीटर अंदर तक दाखिल हुई चीनी सेना!

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। अरुणाचल प्रदेश से बीजेपी के सांसद ने दावा किया है चीनी सेना ने फिर से राज्‍य में घुसपैठ की है। इस सांसद का दावा है कि चीनी सेना ने भारतीय सीमा के 100 किलोमीटर अंदर तक घुसपैठ करो अंजाम दिया है। चीन, अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्‍सा मानता है। उसकी सेनाएं कई बार यहां पर दाखिल हो चुकी है। अभी तक हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी इस पर कुछ नहीं कहा गया है। सांसद नेएक चैनल के साथ बातचीत में बीजेपी सांसद ने दावा किया है।

india-china.jpg

एक माह पहले चीन ने चली चाल

ईस्‍ट अरुणाचल से बीजेपी सांसद तापिर गाओ ने कहा है कि करीब एक महीने पहले चीन की तरफ से भारतीय सीमा में पुल का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि चीन पिछले कई वर्षों से इस तरह की चाल चल रहा है। गाओ की मानें तो अरुणाचल में वह कई जगहों से घुसपैठ करने की कोशिश करता है। सांसद तापिर गाओ का कहना है कि चीनी सेना लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (एलएसी) से करीब 100 किमी अंदर तक भारतीय सीमा में दाखिल हुई और उसने यहां पर लकड़ी के एक पुल का निर्माण तक कर डाला है। यह मामला अंजवा जिले के चागलगम इलाके का है। यह एक नो मैन्स लैंड है जो आबादी से करीब 25 किमी दूर है। गाओ के मुताबिक पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें वीडियो भेजा था जिससे पता चला कि चीन किस तरह से एक तरफ भारत के साथ बेहतर संबंध की वकालत करता है तो दूसरी तरफ पीठ में छूरा भोंक रहा है।

सरकार करेगी आगे की कार्रवाई पर फैसला

तापिर गाओ ने बताया कि चागलगम, अरुणाचल प्रदेश की अंतिम एडमिनिस्‍ट्रेटिव यूनिट है। यहां से करीब 25 किमी दूर दियरू नाले पर पुल बनाया गया है। उन्‍होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष अक्टूबर के महीने में इसी इलाके में सेना की पेट्रोलिंग यूनिट की चीनी सैनिकों से झड़प हुई थी। तापिर ने कहा कि निश्चित तौर पर वह चीन के हालिया घुसपैठ और पुल निर्माण के मुद्दे को उठाएंगे। इस विषय पर अरुणाचल सरकार की अपनी सीमा है। यह दो देशों के बीच का मामला है और इसे वह भारत सरकार की जानकारी में लाएंगे। जहां तक कार्रवाई का सवाल है तो उस बारे में कोई भी फैसला सिर्फ भारत सरकार ही कर सकती है।

Comments
English summary
China intrudes into Arunachal Pradesh constructs wooden bridge over a river.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X