क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पैंगोंग झील के पास चीन की नई चाल, सैनिकों और बोट्स की संख्या फिर बढ़ाई

Google Oneindia News

नई दिल्ली: लद्दाख में पिछले तीन महीनों से एलएसी पर विवाद जारी है। भारत के बार-बार समझाने के बाद भी चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। अब पैंगोंग झील के पास चीन नई चाल चल रहा है, जहां पर सैनिकों की संख्या तो बढ़ाई ही है, साथ ही अतिरिक्त बोट को भी तैनात कर दिया है। इससे पहले अरुणाचल से लगती सीमा पर चीनी सैनिकों के जमावड़े की खबर आई थी।

सैटेलाइट इमेज से खुली पोल

सैटेलाइट इमेज से खुली पोल

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक पैंगोंग झील के पास चीन ने फिर से अपने तंबू गाड़ लिए हैं। इसको लेकर एक सैटेलाइट इमेज भी सामने आई है। जिसमें चीनी सेना की गतिविधियां साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। इसके अलावा वहां पर अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती भी की गई है। पैंगोंग झील में गश्त बढ़ाने के साथ चीन ने वहां पर नई बोट्स भी लगा दी हैं। इससे साफ होता है कि चीन के पीछे हटने का दावा झूठा है।

100 से ज्यादा जवान

100 से ज्यादा जवान

रिपोर्ट के मुताबिक चीनी सेना फिर से फिंगर 5 और 6 के बीच नजर आ रही है। इसके अलावा दोनों फिंगर्स के बीच 13 बोट तैनात हैं। जिसमें एक बोट पर करीब 10 जवान मौजूद हैं। ऐसे में इस इलाके में 120-130 जवानों के होने की आशंका है। 15 दिन पहले इस इलाके में 8 बोट तैनात थीं, जो अब बढ़ गई हैं। इसके अलावा वहां पर 40 प्री-फैबरिकेटेड कैंप और करीब 15 टेंट देखे जा सकते हैं। इन दोनों के अलावा चार टेंट अलग से लगे हैं। जिससे साफ है कि चीन विवादित इलाके से पीछे हटने के मूड में नहीं है।

अरुणाचल से लगती सीमा पर भी यही हाल

अरुणाचल से लगती सीमा पर भी यही हाल

हाल ही में भारत की इंटेलिजेंस सैटेलाइट एमिसैट (EMISAT) ने चीन के कब्जे वाले तिब्बत के इलाकों में पड़ताल की थी। उस दौरान सैटेलाइट ने अरुणाचल प्रदेश के पास तिब्बत के इलाकों में पीएलए की पोजिशन पर नजर डाली, जिससे साफ हो गया था कि वहां पर भी चीन सैनिकों की संख्या बढ़ा रहा है। यह भी जानकारी है कि तिब्बत के ऊपर से गुजरने से पहले पिछले 11 जुलाई को एमिसैट (प्रोजेक्ट कॉटिल्य) पाकिस्तान के जिन्ना नौसैनिक अड्डे के ऊपर से भी गुजरा था। पाकिस्तान के इस बेस पर पनडुब्बियों को भी रखने का ठिकाना है और हाल के वर्षों में वहां चीनी पनडुब्बियों के भी पहुंचने की सूचना है। यह खबर इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि ऐसी अटकलें भी चल रही हैं कि चीन और पाकिस्तान मिलकर भारत के खिलाफ इकट्ठे दो तरफा जंग छेड़ने की तैयारियों में जुटे हैं।

चीन की मीडिया ने कहा पाकिस्‍तान के चीनी जेट J-20 के आगे फेल राफेल, पूर्व IAF चीफ ने दिया जवाबचीन की मीडिया ने कहा पाकिस्‍तान के चीनी जेट J-20 के आगे फेल राफेल, पूर्व IAF चीफ ने दिया जवाब

Comments
English summary
China increased number of soldiers and boats near Pangong Lake in ladakh
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X