क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पुलों के उद्घाटन पर भारत का चीन को जवाब- 'हमारे आंतरिक मामलों में ना करें टिप्पणी'

Google Oneindia News

नई दिल्ली: हाल ही में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने सीमा को जोड़ने वाले 44 पुलों का उद्घाटन किया था। इससे भारतीय सेना की पहुंच चीन सीमा तक आसानी से हो जाएगी। भारत के इस प्रोजेक्ट पर चीन ने आपत्ति जताई थी। जिस पर अब भारत के विदेश मंत्रालय ने जवाब दिया है। साथ ही ड्रैगन से साफ शब्दों में कहा कि उसे हमारे आंतरिक मामलों में टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है।

Recommended Video

India-China Tension: Ladakh-Arunachal को लेकर चीन के वार पर भारत का पलटवार | वनइंडिया हिंदी
china

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख, जम्मू और कश्मीर भारत के अभिन्न अंग रहे हैं और रहेंगे। अरुणाचल प्रदेश पर हमारी स्थिति भी कई बार स्पष्ट की गई है। अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न और अविभाज्य अंग है। इस तथ्य को कई अवसरों पर चीनी पक्ष को भी स्पष्ट रूप से अवगत कराया गया है, जिसमें टॉप लेवल का नेतृत्व भी शामिल है।

चीन को घेरने के लिए अब बांग्‍लादेश को लुभाने की कोशिश, अमेरिका के उप-विदेश मंत्री पहुंचे ढाकाचीन को घेरने के लिए अब बांग्‍लादेश को लुभाने की कोशिश, अमेरिका के उप-विदेश मंत्री पहुंचे ढाका

सीमा पर हो रहे विकास कार्यों पर अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार लोगों की आजीविका, आर्थिक कल्याण में सुधार के लिए बुनियादी ढांचा बनाने पर ध्यान केंद्रित कर रही है। आर्थिक स्थिति को अच्छी करने और भारत की सुरक्षा, रणनीतिक आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास जरूरी है। जिस पर सरकार काम कर रही है।

क्या था चीन का बयान?
दरअसल सीमा को जोड़ने वाले पुलों का जैसे ही उद्घाटन हुआ, वैसे ही चीन बौखला गया। उस दौरान चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियन ने कहा था कि सीमा पर बुनियादी ढांचे का विकास दोनों देशों के बीच तनाव का मूल कारण है। ऐसे में भारत को कोई ऐसी कार्रवाई नहीं करनी चाहिए, जिससे की तनाव बढ़े। साथ ही कहा था कि वो लद्दाख को केंद्र शासित क्षेत्र के रूप में मान्‍यता नहीं देते हैं और इसे भारत ने अवैध रूप से स्‍थापित किया है।

Comments
English summary
China has no right to comment in our internal affairs- indian foreign Ministry
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X