क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन ने कोरोनो वायरस पर पहले दुनिया को गुमराह किया और अब कर रहा है बड़ी गलती

Google Oneindia News

नई दिल्ली- इस बात में कोई दो राय नहीं हो सकती कि दुनिया आज कोरोना वायरस की वजह से जो तबाही झेलने को मजबूर है, उसके लिए चीन बहुत हद तक जिम्मेदार है। लेकिन, अब ये बात सामने आ रही है कि अपने देश में चीन काफी हद तक इस वायरस को वुहान तक रोकने में भले ही सफल हो गया हो, लेकिन अब वह बड़े जोखिम ले रहा है, जिसकी वजह से उसे बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ सकती है। दरअसल, अर्थव्यवस्था में जल्दी से तेजी लाने के लिए वह जरा ज्यादा ही जल्दी दिखा रहा है। इस चक्कर में उसने कोई टूरिस्ट स्पॉट भी खोल दिए है, जहां महीनों से घरों में बंद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। अब चीन के जिम्मेदार लोगों को भी लग रहा है कि जब तक संक्रमण का खतरा बरकरार है, इस तरह की कोई भी जल्दीबाजी महामारी को फिर से वापस ला सकता है।

छूट मिलते ही टूरिस्ट स्पॉट पर जुटी भारी भीड़

छूट मिलते ही टूरिस्ट स्पॉट पर जुटी भारी भीड़

सीएनएन की एक रिपोर्ट चौंकाने वाली है। चीन में पिछले वीकेंड की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें पूरे चीन के लोकप्रिय टूरिस्ट साइट पर भारी तादाद में लोग उमड़े दिखाई दे रहे हैं। जबकि, वहां के स्वास्थ्य विभाग से जुड़े लोगों ने साफ आगाह किया हुआ है कि कोरोना वायरस महामारी का खतरा पूरी तरह से टला नहीं है। लेकिन,अन्हुई प्रांत के हंगशन माउंटेन पार्क जैसे कुछ पॉपुलर स्थानों की जो तस्वीरें आई हैंस वह हालात की भयानकता को और आशंकित कर रही हैं। महीनों से जारी यात्रा पर पाबंदियों और लॉकडाउन से जो छूट मिली है, उसके बाद हजारों की तादाद में लोग घरों से बाहर निकल आए हैं। बहुत सारे लोगों ने मास्क तो पहन रखे हैं, लेकिन भारी भीड़ की वजह से सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ रहा है। जाहिर है लंबे वक्त से घरों में बंद रहने के बाद लोग खुली हवा में जीना चाहते हैं, लेकिन इसका नतीजा कितना खौफनाक हो सकता है, ये चीन शायद अच्छे से समझता है। भीड़ का अंदाजा इसी से लग सकता है कि वहां की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक 4 अप्रैल को अधिकारियों को ये सूचना देनी पड़ी कि हंगशन माउंटेन पार्क अपनी रोजाना की क्षमता को घंटे भर में ही पूरी कर चुका था।

Recommended Video

Coronavirus: China से 6.5 Trillion Dollar का हर्जाना वसूलने की Britain में उठी मांग | वनइंडिया हिंदी
चीन में संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं

चीन में संक्रमण कम हुआ है, खत्म नहीं

ये स्थिति शंघाई के मशहूर बुंड वॉटरफ्रंट और राजधानी बीजिंग में देखने को मिली थी। लोग जमकर घरों से बाहर निकलते और घूमते-फिरते देखे जाने लगे। वुहान में संक्रमण फैलने के लगभग तीन महीने बाद इस तरह के नजारे अचानक देखने को मिले हैं। चीन को पता है कि वुहान की असलियत को दुनिया से ज्यादा देर तक छिपाए रखने का नतीजा ये हुआ है कि विश्व में 13 लाख के करीब लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं और 70 हजार से ज्यादा की मौत हो चुकी है। चीन में आज भले ही संक्रमण की रफ्तार थम गई हो, लेकिन जब वहां यह चरम पर था तो रोजाना हजारों नए मामले सामने आ रहे थे। अब तक वहां 82,641 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं और 3,335 लोगों की मौत भी हो चुकी है। चीन सरकार ने बदले हालातों में ढील देना जरूर शुरू किया है, लेकिन वहां हेल्थ एक्सपर्ट लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि लोग सावधानी बरतें, क्योंकि मामले खत्म हुए नहीं हैं।

अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए हो रही है गलती ?

अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए हो रही है गलती ?

कयास लगाए जा रहे हैं कि वहां की सरकार देश की अर्थव्यवस्था को होने वाले संभावित नुकसान की भरपाई के लिए उसे जल्दी से पटरी पर लाना चाहती है। पिछले कुछ हफ्तों में उसने कुछ ऐसे कदम उठाए हैं, जिससे इस बात के संकेत मिलते हैं। लेकिन इसकी वजह से वहां दोबारा कोविड-19 की सुनामी आने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। स्थानीय मीडिया के मुताबिक सिनेमा हॉल को खोलने की योजना मार्च के अंत में स्थगित की गई, जबकि पहले से ही इसे मध्य अप्रैल तक खोलना तय किया गया था। शंघाई में भी कई पर्यटन स्थलों को बीच में 10 दिनों के लिए खोल दिया गया था, जिसे फिर से 31 मार्च तक के लिए बंद कर देना पड़ा। जब हंगशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आने लगीं तो वहां के आधिकारिक अखबार पीपुल्स डेली ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को भीड़ इकट्ठा नहीं करने की हिदायतें देनी शुरू कर दी। बाद में संभावित खतरों को देखते हुए वहां पर्यटकों के आने पर फिर से रोक लगा दी गई।

क्या कहना है एक्सपर्ट का ?

क्या कहना है एक्सपर्ट का ?

चीन में पिछले दिनों जिस तरह से रियायतें दी गई हैं, उसने हॉन्गकॉन्ग के विशेषज्ञों की चिंता बढ़ा दी है। वहां के एक एपिडमियोलॉजिस्ट युयेन कॉक-यंग के मुताबिक इससे मेनलैंड चीन में फिर से महामारी फैल सकती है। उनके मुताबिक चीन की वजह से हॉन्गकॉन्ग में संक्रमण का तीसरा वेब आ सकता है। समाज में इस महामारी का खतरा बरकरार है। उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा खतरा ये है कि जिनमें बहुत कम लक्षण हैं, उनकी टेस्टिंग नहीं हो रही है और इसीलिए इसके संक्रमण के चेन को रोकना बहुत मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें- तबलीगी जमात के लिए कर्नाटक ने बदला टेस्ट का प्रोटोकॉल, किसी को भी नहीं छोड़ेगाइसे भी पढ़ें- तबलीगी जमात के लिए कर्नाटक ने बदला टेस्ट का प्रोटोकॉल, किसी को भी नहीं छोड़ेगा

Comments
English summary
China first misled the world on Coronovirus and is now making a big mistake
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X