क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

चीन के कर्ज़जाल में फंसा एक और देश, सोलोमन के तुलागी द्वीप पर किया कब्जा

Google Oneindia News

बेंगलुरु। चीन अपने प्रभुत्व के विस्तार के लिए कर्ज बांटकर कब्जा करने की रणनीति के जरिये दादागीरी करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तैयार कर रहा है। कब्जे की कूटनीति के तहत हाल ही में दो बड़ी सीक्रेट डील की हैं। यह डील करके चीन ने वैसी ही चाल चली हैं जिससे उसने श्रीलंका, पाकिस्‍तान, तिब्बत, हांगकांग और बांग्लादेश को अपने जाल में फंसाया था। चीन की यह डील भारत ही नहीं अमेरिका समेत अन्‍य देशों के लिए खतरा बनती जा रही हैं। इस डील से दुनिया की विशेषकर अमेरिका की नींद उड़ा दी हैं।

jinping

बता दें हाल ही में चीन ने सोलोमन के साथ सीक्रेट डील के तहत सोलोमन के तुलागी द्वीप को 75 साल के लिए लीज पर ले लिया हैं। चीन और सोलोमन के राजनयिक रिश्‍तों की बहाली के एक महीने बाद ही यह डील अमरीका के लिए बड़ा झटका हैं। वहीं दुनिया के लिए चौंकाने वाली खबर हैं। चीन के इस बेहद महत्वाकांक्षी और रणनीतिक कदम को लेकर कोई अधिकारिक बयान नही आया है। चीन तमाम देशों को संपन्‍नता का सपना दिखाकर उसकी रणनीतिक पूंजियों पर कब्जा करने का यह नया उदाहरण है। वहीं कुछ दिन पूर्व चीन ने पाकिस्‍तान से भारत की कच्छ सीमा पर हरामीनाला से करीब 10 किमी दूर स्थित 55 वर्ग किमी जमीन लीज पर ले ली । यह जगह अंतरराष्ट्रीय जलसीमा से भी 10 किमी की दूरी पर है। यह इलाका भारत के लिए सामरिक और सैन्य रूप से काफी अहम है। चीनी कंपनी ने यहां निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है।

soloman

समुद्री मार्गों की सुरक्षा के लिए अहम है तुलागी द्वीप

गौरतलब है कि नाम का यह द्वीप बिट्रेन और जापान का दक्षिण प्रशांत का हेडक्वाटर रह चुका है और दूसरे विश्‍व युद्ध के दौरान इसके गहरे पानी ने इसे मजबूत सैन्‍य हथियार बना दिया था। अब यह बेहत अहम रणनीति क्षेत्र चीन के कब्जे में होगा। न्‍यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार पिछले महीने चीन और सोलोमन द्वीप की प्रांतीय सरकार के बीच एक गोपनीय समाझौता हुआ जिसके तहत चीन की कत्‍युनिस्‍ट पार्टी से जुड़ी एक कंपनी ने पूरी तुलागी द्वीप और इसके आस पास के इलाके के विकास कार्यों के लिए अधिकार खरीद लिया है। इस सीक्रेट डील से तुलागी निवासियों के अलावा पूरी दुनिया भी हैरान हैं। बताया जा रहा हैं कि इस डील के बाद अमेरिका अधिकारी काफी सतर्क हो चुके हैं। अमरीका इस द्वीप को दक्षिण प्रशांत में चीन को रोकने और महत्वपूर्ण समुद्री मार्गों की सुरक्षा के लिए अहम मानते हैं।

soloman

आपको बता दें चीन अपनी वैश्विक महत्‍वाकांक्षाओं को पूरा करने की नई रणनीति के तहत विदेशी सरकारों को पैसे का लालच देने के साथ स्‍थानीय मूलभूत ढांचे में निवेश करने का वादा करता है और उसके बाद विकासशील देश कर्ज के जाल में बुरी तरह फंस जाते हैं। विशेषज्ञ के अनुसार इसकी भौगोलिक स्थिति से ही पता चल जाता है कि यह कितनी अच्‍छी जगह है। चीन दक्षिण प्रशांत में अपनी सैन्‍य पूंजियां स्‍थापित करना चाह रहा है। बीजिंग की दक्षिण प्रशांत में आर्थिक राजनीतिक और सैन्य महत्वाकांक्षाएं हैं।

srilanka

चीन के जाल में अब तक फंस चुके हैं देश

चीन की ऋण-जाल कूटनीति का सबसे बड़ा भुक्तभोगी श्रीलंका हैं। श्री लंका ने 8 अरब डालर चीनी ऋण पर भुगतान करने में असमर्थ हो गया जो उसने हंबनटोटा बंदरगाह विकास परियोजना के लिए लिया था और बाद में श्रीलंकाई हंबनटोटा बंदरगाह पर चीन ने आधिपत्य जमा लिया। इसके तहत इस बंदरगाह के चारों ओर की 1,500 एकड़ जमीन चीन ने कब्जा कर लिया।

वहीं पाकिस्‍तान से हाल ही में भारत कच्छ सीमा पर हरामीनाला से करीब 10 किमी दूर स्थित 55 वर्ग किमी जमीन जो चीन कंपनी ने लीज पर ली हैं । गौर करने वाली बात ये हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच हुई जंगों में पाकिस्तान इस क्षेत्र में दो बार मात खा चुका था, इसलिए अब पाकिस्तान यहां चीन को जगह देकर उसे ढाल के रूप में इस्तेमाल करना चाहता है। उसे लगता है कि चीन की मौजूदगी के रहते भारत अब इधर कोई दुस्साहस नहीं करेगा। वहीं, दशकों से चीन भी भारत को घेरने में लगा हुआ है।

pakistan

कच्छ बॉर्डर के पास जमीन लीज पर लेने से पहले चीन पाक में कराची के पास स्थित ग्वादर पोर्ट भी विकसित करा चुका है। जिसका संचालन चीन ही करता है। इतना ही नहीं पाकिस्‍तान चीन के कर्ज के जाल में बुरी तरह फंस चुका हैं। कर्ज नहीं चुकाने की स्थिति में वह पाकिस्तान के आर्थिक गलियारे पर कब्जा देने के लिए पाकिस्तान को मजबूर कर सकता है। वहीं हांगकांग पर चीन ने 150 साल के ब्रिटेन के औपनिवेशिक शासन के बाद हांगकांग को 99 साल की लीज पर चीन को सौंपना पड़ा था।

silkroad

इसके अलावा चीन की पैनी नजर बांग्लादेश के पायरा बंदरगाह पर भी है। बांग्लादेश का पायरा बंदरगाह चीन के कब्जे में जा सकता है। दरअसल, दिसंबर 2016 में चीन और बांग्लादेश ने वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) को लेकर समझौता किया था। ओबीओआर को 'बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव' (बीआरआई) के नाम से भी जाना जाता है। जिसे चीनी 21वीं सदी का 'सिल्क रूट' कहते हैं। अब भारत को चुनौती देने के लिए चीन धीरे-धीरे नेपाल में अपनी पैठ बना रहा है। वह नेपाल में अपनी राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक छाप छोड़ रहा है। पिछला इतिहास देखे तो चीन संबंधित देश को विकास के नाम पर कर्ज में इस हद तक फंसा देता है कि उसे अपने उद्देश्य के पूरा होने को लेकर कोई संदेह ही नहीं रहता है। चीन अपने प्रभुत्व के विस्तार के लिए कर्ज बांटकर कब्जा करने की रणनीति के जरिये दादागीरी करने के लिए एक अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क तैयार कर रहा है।

चीन की प्रभुत्व विस्तार के लिए कर्ज बांटकर कब्जा करने की रणनीति चीन की प्रभुत्व विस्तार के लिए कर्ज बांटकर कब्जा करने की रणनीति

Comments
English summary
Another country trapped in China's debt, captured the island of Tulagi, Solomon, know why this secret deal blew away the sleep of the country,
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X