क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

लद्दाख के विवादित इलाकों से आज पूरी तरह हट जाएगी चीनी सेना: सूत्र

Google Oneindia News

नई दिल्ली। चीन आज दिन के अंत तक पूर्वी लद्दाख के हॉट स्प्र‍िंग्स समेत विवादित इलाकों से अपनी सेना को 2 किलोमीटर पीछे हटा लेगा। वहीं चीन गलवान में वास्तविक नियंत्रण रेखा के पास से 2 किमी तक पूरी तरह से वापस हो गया है। एनडीटीवी में छपी खबर के मुताबिक, गोरगा (हॉट स्प्र‍िंग्स) क्षेत्र से पीछे हटने का काम कल यानी बुधवार तक पूरी कर लिया जाएगा। हालांकि पैंगोंग इलाके को लेकर ऐसी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। भारत ने इन तीनों इलाकों से इतनी दूरी तक अपने सैनिक वापस बुला लिए हैं। इस इलाके को बफर जोन बना दिया गया है।

Recommended Video

India China Tension: भारत के एक्शन के बाद कैसे पीछे हटी Chinese Army | Inside Story | वनइंडिया हिंदी
चीनी सेना पेट्रोल पॉइंट 14 से 1.5 से 2 किलोमीटर पीछे हुई

चीनी सेना पेट्रोल पॉइंट 14 से 1.5 से 2 किलोमीटर पीछे हुई

सोमवार को सूत्रों के हवाले से लद्दाख में गलवान घाटी में चीनी सेना के पीछे हटने की खबर आई थी। बताया गया था कि चीनी सेना गलवान घाटी में कम से एक किलोमीटर पीछे हटी है। सूत्रों ने बताया था कि चीनी सेना के 15 जून को एलएसी पर झड़प वाली जगह से पेट्रोल पॉइंट 14 से 1.5 से 2 किलोमीटर पीछे हुई है। सेना के सूत्रों की तरफ से सोमवार को जानकारी दी गई है कि चीन की पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) ने अपने टेंट्स, व्‍हीकल्‍स और जवानों को 1-2 किलोमीटर तक पीछे कर लिया है।

विवादित जगह बना बफर जोन

विवादित जगह बना बफर जोन

इंडियन एक्‍सप्रेस ने सेना के सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पीपी 14 पर चीन का मिलिट्री कैंप जिसे 15 जून की हिंसा के बाद फिर से तैयार कर लिया गया था, अब पूरी तरह से उसे हटा दिया गया है। साथ ही सभी टेंट्स भी हटा लिए गए हैं। पीपुल्‍स लिब्रेशन आर्मी (पीएलए) के बाकी जवान और सारा साजो-सामान भी व्‍हीकल्‍स में भर कर वापस चला गया है। एक सीनियर ऑफिसर की तरफ से बताया गया है कि दोनों देशों की सेनाओं पीपी 14 से 1.8 किलोमीटर पीछे हटी हैं। बताया जा रहा है कि अभी दोनों तरफ से 30-30 जवान हर टेंट में मौजूद हैं। इसके बाद करीब एक किलोमीटर की दूरी पर दोनों देश हर टेंट में 50-50 सैनिक रखने पर राजी हुए हैं।

4 किलोमीटर का नो-मैन जोन

4 किलोमीटर का नो-मैन जोन

15 जून की झड़प के बाद दोनों देशों के बीच हुई डिप्लोमैटिक और आर्मी लेवल की मीटिंग्स के साथ ही 48 घंटों की लगातार कोशिशों के बाद चीन रविवार को पीछे हटने को तैयार हुआ। भारत ने भी अपने सैनिक पीछे हटा लिए। दोनों ने मिलकर 4 किलोमीटर का नो-मैन जोन बना लिया है।

हवा के जरिए कोरोना वायरस फैलने के दावे पर क्या बोले भारत के डॉक्टर?

Comments
English summary
China complete withdrawal its troops by 2 km in contested Hot Springs area of Ladakh by today
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X