क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'मिर्च हरी होती है या लाल', राहुल गांधी पर भाजपा नेताओं ने इसी तरह के कसे क्या-क्या तंज?

Google Oneindia News

नई दिल्ली-कृषि कानूनों (Farm Act) को वापस लेने की मांग पर अड़े किसान दिल्ली की सीमाओं पर धरना दिए बैठे हैं। कांग्रेस किसान (Farmers protest) आंदोलन के बहाने केंद्र की मोदी सरकार पर हमले का कोई मौका नहीं छोड़ रही है। खासकर इसके पूर्व उपाध्यक्ष राहुल गांधी सुबह-शाम भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधे हमले का मौका तलाशते रहते हैं। उधर भाजपा नेता भी राहुल गांधी पर वार का कोई मौका नहीं छोड़ते। आंदोलन किसान कर रहे हैं, लेकिन बीजेपी के मंत्रियों और लीडरानों के निशाने पर राहुल गांधी रहते हैं। शुक्रवार को मेरठ में आयोजित किसान सम्मेलन (Kisan Sammelan) में ऐसा ही हुआ। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के निशाने पर राहुल गांधी ही रहे। आइए देखते हैं कि पिछले कुछ समय में खासकर किसान आंदोलन को लेकर भाजपा नेताओं ने उनपर क्या-क्या तंज कसे हैं।

मिर्च हरी होती है या लाल !

मिर्च हरी होती है या लाल !

मेरठ में आयोजित भाजपा किसान सम्मेलन में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी(Smriti Irani) के मुख्य निशाने पर कांग्रेस (Congress) रही। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी(Rahul Gandhi) को सीधे निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि 'मिर्च हरी होती है या लाल, राहुल गांधी संसद में यह तय नहीं कर पाते। उनकी खेती-किसानी की जानकारी कैसी है, यह किसान भाई समझ सकते हैं।' इस दौरान उन्होंने किसानों को नए कृषि कानूनों के फायदे गिनवाए। लेकिन, निशाने पर राहुल ही रहे। उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि 40 इंच का आलू पैदा करने वाले किसान हैं क्या। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी किसान हैं क्या? वो बोलीं कि किसानों के लिए सही अर्थ में किसी ने कुछ किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने किया है।

गुड़ गन्ने के रस से बनता है या मशीन से ?

गुड़ गन्ने के रस से बनता है या मशीन से ?

यह पहला मौका नहीं है। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) भी कृषि कानूनों के विरोध को लेकर राहुल गांधी पर लगातार हमलावर रहे हैं। उन्होंने जबलपुर में आयोजित किसान सम्मेलन में राहुल के बारे कहा किया उन्होंने कृषि कानूनों को ठीक से पढ़ा ही नहीं है। शिवराज बोले कि वो लोग कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं, जिनका खेती से कोई सरोकार नहीं रहा है। इस दौरान उन्होंने राहुल पर तंज कसा कि 'राहुल गांधी (Rahul Gandhi)को तो ये भी पता नहीं है कि गुड़ गन्ने के रस से बनता है या मशीन से निकाला जाता है। या फिर प्याज जमीन के अंदर होती है या बाहर होती है?' इससे पहल वह राहुल के बारे में यह भी कह चुके हैं कि 'उन्हें पता है कि भिंडी कैसे उगती है?'

धनिया और मेथी का फर्क पता है क्या ?

धनिया और मेथी का फर्क पता है क्या ?

कृषि कानूनों की मुखालफत के लिए राहुल गांधी पर तंज कसने वालों में गुजरात (Gujarat)के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी (Vijay Rupani) का नाम भी शामिल है। दरअसल, जब किसानों ने कृषि कानूनों के विरोध में भारत बंद का आह्वान किया था और कांग्रेस पार्टी ने उसका समर्थन किया तो गुजरात के मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि 'क्या राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को धनिया और मेथी का फर्क पता है।' उन्होंने गुजरात के मेहसाणा में एक सभा के दौरान यह टिप्पणी की।

धनिया और गाजर के पत्ते का फर्क पता है?

धनिया और गाजर के पत्ते का फर्क पता है?

राहुल गांधी पर कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए कटाक्ष करने वालों में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) का नाम भी शामिल है। वह कह चुके हैं कि देश में लोग किसानों के नाम पर सियासी रोटियां सेंक रहे हैं। उन्होंने राहुल के बारे में कहा था कि 'अगर उनसे पूछ लिया जाए तो वह धनिया और गाजर के पत्ते का अंतर नहीं बता पाएंगे।'

आलू से सोना बनाने की मशीन ?

आलू से सोना बनाने की मशीन ?

असल में जब भी राहुल गांधी किसानों के मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश करते हैं, उन्हें भाजपा नेताओं के कटाक्ष का सामना करना पड़ता है। मसलन, कांग्रेस जब मध्य प्रदेश में 10 दिन में किसानों की कर्ज माफी का वादा करके सत्ता में आ गई थी और भाजपा उसके वादों को लेकर हमलावर हो रही थी, तब पार्टी के पश्चिम बंगाल (West Bengal) प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने उनपर तंज कसते हुए कहा था, 'राहुल जी, कर्ज माफी का कदम आपकी उस मशीन की तरह नहीं है, जिसमें एक तरफ से आपके आलू डालने पर दूसरी तरफ से सोना निकलने लगता है।'

लद्दाख के लोग भी उनसे चुटकुले सुनते!

लद्दाख के लोग भी उनसे चुटकुले सुनते!

राहुल पर बीजेपी नेताओं के तंज के अनगिनत किस्से हैं। उन्हीं में से लद्दाख के पार्टी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल (Jamyang Tsering Namgyal)का कटाक्ष भी काफी चर्चित है। लद्दाख में हाल में जब लद्दाख (Ladakh) स्वायत्तशासी पर्वतीय विकास परिषद (LAHDC) के लिए वोटिंग चल रही थी तब भाजपा सांसद ने उनपर चुटली ली कि 'मेरी कांग्रेस पार्टी से गुजारिश है कि उसे राहुल गांधी को लद्दाख लेकर आना चाहिए था। हमारे लोग भी उनसे कुछ चुटकुले सुनते। वे भी थोड़े हंसते-खेलते....... अफसोस की बात है कि वो उन्हें नहीं लाए।'

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई!

सबको मालूम है और सबको खबर हो गई!

हाल ही में अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Barack Obama) की किताब में राहुल गांधी (Rahul Gandhi)पर की गई टिप्पणी को लेकर भी बीजेपी वालों ने उन्हें घेरा था। ओबामा ने राहुल के बारे लिखा है कि 'उनमें एक नर्वस और अपरिपक्व छात्र के गुण हैं....'इसपर केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) बोले कि 'किसी की बेवकूफियों के चर्चे अगर अंतरराष्ट्रीय हो जाए, तो इतना ही कह सकते हैं कि आजकल उनकी बेवकूफी के चर्चे हर जुबान पर हैं.....सबको मालूम है और सबको खबर हो गई...'जबकि एक और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) बोले कि 'राहुल को जो सम्मान भारत में मिल रहा था, अब वो ग्लोबल हो गया है'

'अपना करियर पहले खत्म किया, अब कांग्रेस का कर रहे'

'अपना करियर पहले खत्म किया, अब कांग्रेस का कर रहे'

इससे पहले राहुल जब लद्दाख (Ladakh) में चीनी घुसपैठ को लेकर बड़े-बड़े दावे कर रहे थे तो बीजेपी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव (GVL Narsimha Rao) ने उनपर जोरदार हमला किया था। वो बोले कि 'राहुल का अपना करियर बहुत पहले खत्म हो चुका था और अब कांग्रेस को खत्म कर रहे हैं।'

इसे भी पढ़ें- 5 महीने बाद सोनिया गांधी ने क्यों और किसके कहने पर बुलाई कांग्रेस के असंतुष्टों की बैठक

Comments
English summary
'Chilli is green or red', what kind of sarcasm BJP leaders take on Rahul Gandhi?
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X