क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

विधानसभा चुनाव से पहले शिवराज कैबिनेट का विस्तार, पांच विधायक बन सकते हैं मंत्री

चुनाव के पहले होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों का ख्याल रखा जाएगा

By Vikashraj Tiwari
Google Oneindia News

नई दिल्ली। चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर अपनी कैबिनेट में विस्तार करने जा रहे हैं। इस विस्तार में पांच विधायकों को मंत्री बनाया जाएगा। खबरों के मुताबिक शनिवार को राजभवन में पांच मंत्रियों को शपथ दिलाई जा सकती है। शिवराज सिंह चौहान के एक दिन पूर्व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात के बाद मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज हो गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की गुरुवार रात हुई मुलाकात के बाद राजभवन से मंत्रिमंडल विस्तार के लिए समय मांगा है।

इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

इन मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी

लंबे समय से अस्वस्थ चल रहे राज्यमंत्री हर्ष सिंह की मंत्रिमंडल से छुट्टी हो सकती है, इसके अलावा उम्र का हवाला देते हुए पीएचई मंत्री कुसुम सिंह मेहदेले को भी आराम दिया जा सकता है। इनकी जगह नए चेहरों को शामिल किया जाएगा।

ये बन सकते हैं मंत्री

ये बन सकते हैं मंत्री

चुनाव के पहले होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों का ख्याल रखा जाएगा। इस लिहाज से अशोकनगर से विधायक गोपीलाल जाटव, मंदसौर जिले से जगदीश देवड़ा या यशपाल सिंह सिसौदिया में से किसी एक के मंत्री बनने की संभावना है। धार से रंजना बघेल और नीना वर्मा में से किसी एक को मौका मिल सकता है। वहीं विंध्य से केदारनाथ शुक्ला और शंकरलाल तिवारी में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ग्वालियर-चंबल से जातिगत समीकरणों को साधने के लिए नारायण सिंह कुशवाह को भी मंत्री बनाया जा सकता है।

 इंदौर को प्रतिनिधित्व मिलना तय

इंदौर को प्रतिनिधित्व मिलना तय

मंत्रिमंडल विस्तार में प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर को प्रतिनिधित्व मिलना तय माना जा रहा है। इंदौर से जिन विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है,उनमें रमेश मेंदोला, सुदर्शन गुप्ता और पूर्व मंत्री महेन्द्र हार्डिया शामिल हैं। इन तीनों में से किसी एक विधायक को मंत्री बनाया जा सकता है। यह पहली दफा है कि मंत्रिमंडल में इंदौर के किसी विधायक का प्रतिनिधित्व नहीं है।

200 करोड़ की टेरर फंडिंग, NIA की चार्जशीट पर पाटियाला हाउस कोर्ट ने लिया संज्ञान, 8 मार्च से सुनवाई200 करोड़ की टेरर फंडिंग, NIA की चार्जशीट पर पाटियाला हाउस कोर्ट ने लिया संज्ञान, 8 मार्च से सुनवाई

Comments
English summary
Chief minister Shivraj Singh Chouhan cabinet expansion likely on tomorrow
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X