क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ सीएम भूपेश बघेल का बीजेपी पर पलटवार, कहा- अभी फाइलों से थोड़ी धूल ही झाड़ी है, चीख-पुकार शुरू हो गई

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और उनकी पिछली सरकार पर निशाना साधा है। भूपेश बघेल ने ट्वीट करके कहा, "डॉ साहेब से न तो गौ संभली और न गवर्नेंस। अभी तो हमने पिछले सरकार की फाइलों से थोड़ी धूल ही झाड़ी है और चीख-पुकार शुरू गई। यह 'बदलाव-पुर' है। यहां सबके साथ न्याय होगा। चाहे वो जंगलों में काम करने वाले आदिवासी हों या राजधानी के दफ्तर में बैठकर काम करने वाला कोई अधिकारी।" इतना ही नहीं विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री ने प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी को जमकर आड़े हाथों लिया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के फैसले में ये हैं 5 बड़ी चुनौतियां </strong>इसे भी पढ़ें:- सवर्णों को 10 फीसदी आरक्षण के फैसले में ये हैं 5 बड़ी चुनौतियां

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निशाने पर पूर्व सीएम रमन सिंह

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निशाने पर पूर्व सीएम रमन सिंह

छत्तीसगढ़ विधानसभा में अनुपूरक बजट पर चर्चा के दौरान के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मैं विपक्षी पार्टी बीजेपी के सदस्यों की बात को गंभीरता से सुन रहा था। मुझे लगा था कि वो कुछ पश्चाताप में होंगे, लेकिन इनके अंदाज पहले जैसे ही हैं। रमन सिंह उसी तेवर में बात कर रहे थे। इस दौरान भूपेश बघेल ने नान घोटाले में एसआईटी गठन का जिक्र किए बिना ही बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होने कहा, "अभी तो हमने आपकी फाइल खोली है। बहुत धूल जमी है। थोड़ी सी धूल हटाई है और खूब चीख पुकार शुरू हो गई।

ट्वीट के जरिए दिया जवाब

दरअसल भूपेश बघेल ने ये बातें इसलिए कही क्योंकि पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने नान घोटाले में एसआईटी गठन को 'बदलापुर की कार्रवाई' का नाम दिया था। इसी के जवाब में भूपेश बघेल ने ट्वीट किया, "डॉ साहेब से न तो गौ संभली और न गवर्नेंस। अभी तो हमने पिछले सरकार की फाइलों से थोड़ी धूल ही झाड़ी है और चीख-पुकार शुरू गई। यह 'बदलाव-पुर' है। यहां सबके साथ न्याय होगा। चाहे वो जंगलों में काम करने वाले आदिवासी हों या राजधानी के दफ्तर में बैठकर काम करने वाला कोई अधिकारी।"

विधानसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम

विधानसभा में विपक्ष पर जमकर बरसे सीएम

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आगे कहा कि हम कोई जुमलेबाज नहीं हैं। जुमलेबाजी आपके नेता करते हैं। हम किसानों, गरीबों के लिए काम करने आए हैं। खदानों का स्टाम्प ड्यूटी माफ करने नहीं आए हैं। हमने कहा था कि सरकार बनने के दस दिन के अंदर कर्जमाफी करेंगे। हमने जैसा कहा वैसा ही किया है। हमने दस दिनों के भीतर कर्जमाफी की है। शराबबंदी के मुद्दे पर पूछे जा रहे सवालों पर उन्होंने कहा कि हम शराबबंदी करेंगे लेकिन सबको विश्वास में लेकर।

भूपेश बघेल बोले- हमने जैसा कहा वैसा ही किया

भूपेश बघेल बोले- हमने जैसा कहा वैसा ही किया

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के तीसरे अनुपूरक बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि तृतीय अनुपूरक बजट मिलाकर हम एक लाख करोड़ से ज्यादा के बजट पर गए हैं। इस बार बजट 1 लाख 5 हजार 170 करोड़ का हो गया है। उन्होंने धान खरीद के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरते हुए कहा कि हमने पद संभालने के बाद किसानों को धान 2500 रुपये प्रति क्विंटल में खरीदने के फैसला लिया है। आपने 2100 रुपये में एक पाव धान नहीं खरीदा, हम 2500 रुपये प्रति क्विंटल में धान खरीदने वाली देश में पहली सरकार हैं।

<strong>इसे भी पढ़ें:- मोदी सरकार का 'मास्टरस्ट्रोक': जानिए किसे मिलेगा 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण का फायदा</strong>इसे भी पढ़ें:- मोदी सरकार का 'मास्टरस्ट्रोक': जानिए किसे मिलेगा 10 फीसदी सवर्ण आरक्षण का फायदा

Comments
English summary
Chief minister Bhupesh Baghel targets Raman Singh and BJP in Chhattisgarh Assembly during Supplementary Budget.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X