क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अयोध्या विवाद पर फैसले से पहले CJI ने रद्द की अपनी सभी विदेश यात्रा

Google Oneindia News

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई ने अपनी तमाम विदेश यात्राओं को रद्द कर दिया है। उन्हें कई आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए विदेश जाना था, लेकिन सूत्रों की मानें तो उन्होंने अपनी सभी विदेश यात्राएं रद्द कर दी हैं। बता दें कि सीजेआई अयोध्या विवाद की सुनवाई करने वाली खंडपीठ की अध्यक्षता कर रहे है, जिसने बुधवार को इस मामले की सुनवाई को पूरा कर लिया और फैसले को सुरक्षित रख लिया है। सीजेआई 17 नवंबर को इस मामले का फैसला सुनाएंगे।

ranjan gogoi

कई देशों के दौरे पर जाना था
बता दें कि जस्टिस रंजन गोगोई 17 नवबर को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। रिटायर होने से पहले जस्टिस गोगोई दक्षिण अमिरका के कुछ देशों, मध्य पूर्व और कुछ अन्य देशों की यात्रा पर जाने वाले थे। सूत्रों की मानें तो अयोध्या विवाद के फैसले को अंतिम रूप देने के लिए जस्टिस गोगोई ने अपनी सभी प्रस्तावित विदेश यात्राओं को रद्द कर दिया है। गौरतलब है कि जस्टिस गोगोई ने वर्ष 2016 में 3 अक्टूबर को देश के 46वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में सपथ ली थी।

16 अक्टूबर को पूरी हुई सुनवाई
आपको बता दें कि अयोध्या विवाद की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने की है। बुधवार को हिंदू और मुस्लिम दोनों ही पक्षों ने इस मामले में अपनी दलीलें पेश की। माना जा रहा है कि इस विवाद का फैसला 4 नवंबर से 17 नवंबर के बीच आ सकता है। दरअसल सीजेआई 17 नवंबर को रिटायर होने वाले हैं, लिहाजा वह अपने रिटायर होने से पहले इस विवाद का फैसला दे सकते हैं।

जल्द आ सकता है फैसला
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट में ऐतिहासिक रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई पूरी कर ली है। बुधवार को इस सुनवाई का 40वां और अंतिम दिन था, हिंदू पक्ष की ओर से निर्मोही अखाड़ा, हिंदू महासभा, रामजन्मभूमि न्यास की ओर से दलीलें रखी गईं तो वहीं मुस्लिम पक्ष की तरफ से राजीव धवन ने अपनी दलीलें रखीं, सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है और लिखित हलफनामा, मोल्डिंग ऑफ रिलीफ को लिखित में जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया है।

इसे भी पढ़ें- जेल से छूटते ही पीड़िता के घर पहुंचा रेप का आरोपी, घरवालों के सुलह से इन्कार के बाद उठाया ये खौफनाक कदमइसे भी पढ़ें- जेल से छूटते ही पीड़िता के घर पहुंचा रेप का आरोपी, घरवालों के सुलह से इन्कार के बाद उठाया ये खौफनाक कदम

Comments
English summary
Chief Justice Ranjan Gogoi cancels his foreign visits ahead of Ayodhya verdict.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X