क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

INX Media case: तो क्या रिमांड के बाद तिहाड़ जाएंगे चिदंबरम, लकड़ी के तख्त पर कटेंगी रातें?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई की गिरफ्त में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम की गुरुवार की रात सलाखों के पीछे बीती, गौरतलब है कि पी चिदंबरम को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 दिन की सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। सीबीआई ने चिंदबरम की पांच दिन की रिमांड की मांग की थी, जिसे राउज ऐवेन्यू कोर्ट ने मंजूर कर लिया। जिसके बाद 26 अगस्त तक चिदंबरम सीबीआई की हिरासत में रहेंगे।लेकिन अगर उन्हें राहत नहीं मिलती है तो रिमांड खत्म होते ही उन्हें तिहाड़ जेल शिफ्ट किया जा सकता है।

 तिहाड़ जेल जाएंगे चिदंबरम?

तिहाड़ जेल जाएंगे चिदंबरम?

अगर उन्हें तिहाड़ जेल भेजा गया तो वहां उनकी रातें लकड़ी के सख्त तख्त पर गुजरेंगी, वहां न उनके लिए आरामदायक तकिया-गद्दा होगा और न ही एसी की ठंडी हवा। आईएनएऩएस के मुताबिक यूं तो आर्थिक मामलों के विचाराधीन कैदियों को तिहाड़ में अमूमन जेल नंबर-7 में ही रखा जाता है लेकिन ये जेल थोड़ी संकरी है और इसलिए चिदंबरम को जेल नंबर 7 में रखा जा सकता है, यह सुरक्षा के मद्देनजर भी हो सकता है।

यह पढ़ें: CBI ने देर रात तक चिदंबरम से की पूछताछ, घर से आया था खाना यह पढ़ें: CBI ने देर रात तक चिदंबरम से की पूछताछ, घर से आया था खाना

कोई खास इंतजाम नहीं होंगे

कोई खास इंतजाम नहीं होंगे

अभी इस जेल में मौजूदा वक्त में करीब 650 कैदी बंद हैं, जेल प्रशासन का कहना है कि जहां तक चिदंबरम के आने का सवाल और जेल में उन्हें रखने की बात है, तो जेल को कोई खास इंतजाम नहीं करने हैं।

एक सब्जी चार-पांच रोटी

वैसे जेल मैनुअल के हिसाब से एक नंबर जेल में कैद होने वाले कैदियों को एक दाल एक सब्जी चार-पांच रोटी मुहैया कराई जाती है. ऐसे में अगर चिदंबरम जेल नंबर 1 में आते हैं तो उन्हें भी यही खाना खाने को दिया जाएगा।

सीबीआई मुख्यालय

सीबीआई मुख्यालय

फिलहाल चिदंबरम को सीबीआई मुख्यालय के पांच नंबर रूप में रखा गया है, कोर्ट ने रिमांड अवधि के दौरान चिदंबरम के परिवार को रोजाना आधा घंटा उनसे मिलने की अनुमति दी है, साथ ही 48 घंटे के अंदर आरोपी की मेडिकल जांच कराने के निर्देश भी अदालत ने जांच एजेंसी को दिये हैं।

यह पढ़ें: Janmashtami 2019: गोकुल जन्माष्टमी आज, प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेशयह पढ़ें: Janmashtami 2019: गोकुल जन्माष्टमी आज, प्रियजनों को भेजें ये शुभकामना संदेश

Comments
English summary
As per jail manual, inmates sleep on the floor, but senior citizens are provided a 'wooden takht' without a mattress.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X