क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तो चिदंबरम ने घूस के पैसे से स्पेन में खरीदे टेनिस क्लब, यूके में कॉटेज?

Google Oneindia News

Recommended Video

P Chidambaram ने घूस के पैसे से स्पेन में खरीदे टेनिस क्लब, यूके में कॉटेज ?| वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम और देश की एजेंसियों के बीच इस वक्त लुका-छिपी का खेल चल रहा है, INX मीडिया केस में चिदंबरम पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है तो वहीं इससे बचने के लिए सर्वोच्च अदालत का दरवाजा खटका रहे हैं, इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने चिदंबरम के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है, जबकि सीबीआई की एक टीम उनके आवास पर डेरा डाले हुए है, इस पूरे मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को पूरा भरोसा है कि उसे पी. चिदंबरम की कस्टडी मिल जाएगी, ईडी, चिदंबरम से उनकी संपत्ति के बारे में सवाल-जवाब करना चाहता है।

चिदंबरम ने घूस के पैसे से स्पेन में खरीदे टेनिस क्लब?

चिदंबरम ने घूस के पैसे से स्पेन में खरीदे टेनिस क्लब?

ऐसी खबर है कि ईडी पी. चिदंबरम से पूछना चाहता है कि उनके बेटे कार्ति चिदंबरम ने जो स्पेन में टेनिस क्लब, यूके में कॉटेज के साथ-साथ देश-विदेश में कुछ अन्य संपत्तियां खरीदीं, उनके पैसे कहां से आए थे।

यह पढ़ें: घर से भागकर चिदंबरम ने की थी नलिनी से शादी, जानिए पूरी कहानी यह पढ़ें: घर से भागकर चिदंबरम ने की थी नलिनी से शादी, जानिए पूरी कहानी

कार्ति ने ये संपत्तियां 54 करोड़ रुपये में खरीदीं

कार्ति ने ये संपत्तियां 54 करोड़ रुपये में खरीदीं

ईडी के मुताबिक, कार्ति ने ये संपत्तियां 54 करोड़ रुपये में खरीदीं हैं। मालूम हो कि ईडी की ओर से अक्टूबर 2018 में दाखिल की गई रिपोर्ट के अनुसार, आईएनएक्स मीडिया केस में कार्ति ने रिश्वत के रूप में जो पैसा हासिल किया उसका इन प्रॉपर्टी को खरीदने में लगाया गया है।

यह पढ़ें: इंद्राणी मुखर्जी के बयान के कारण चिदंबरम पर कसा शिकंजायह पढ़ें: इंद्राणी मुखर्जी के बयान के कारण चिदंबरम पर कसा शिकंजा

चिदंबरम के समर्थन में राहुल गांधी

चिदंबरम के समर्थन में राहुल गांधी

पी. चिदंबरम के समर्थन में अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आ गए हैं, बुधवार दोपहर उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मोदी सरकार प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर रही है और पी. चिदंबरम की छवि बिगाड़ने की कोशिश कर रही है, उन्होंने लिखा कि मोदी सरकार ईडी, सीबीआई और मीडिया का गलत इस्तेमाल कर पी. चिदंबरम की छवि को नुकसान पहुंचा रही है. मैं मोदी सरकार के द्वारा सत्ता के इस गलत इस्तेमाल की कड़ी निंदा करता हूं।

चिदंबरम के समर्थन में प्रियंका गांधी ने कही ये बात

चिदंबरम के समर्थन में प्रियंका गांधी ने कही ये बात

इससे पहले प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया था कि राज्यसभा के एक अत्यंत योग्य और सम्मानित सदस्य पी चिदंबरम जी ने वित्त मंत्री और गृह मंत्री के रूप में दशकों तक निष्ठा के साथ हमारे देश की सेवा की है। वह अनजाने में सत्ता के लिए सच बोलते हैं और इस सरकार की विफलताओं को उजागर करते हैं, लेकिन सच्चाई कायरों के लिए असुविधाजनक है इसलिए उसे शर्मनाक तरीके से शिकार बनाया जा रहा है। हम उनके साथ खड़े हैं और सच्चाई के लिए लड़ते रहेंगे चाहे कोई भी परिणाम हो।

यह पढ़ें: #PChidambaram: जानिए क्या होता है लुकआउट नोटिस? यह पढ़ें: #PChidambaram: जानिए क्या होता है लुकआउट नोटिस?

Comments
English summary
The Enforcement Directorate (ED) said that Karti Chidambaram, son of Congress leader and former finance minister P Chidambaram had bought a tennis club in Spain,two cottages in United Kingdom.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X