क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गिरफ्तारी पर आखिर क्‍यों खुश था छोटा राजन और दुखी था दाऊद इब्राहिम

Google Oneindia News

नयी दिल्‍ली (ब्‍यूरो)। जो पिछले दो दशक से ज्‍यादा समय से पुलिस की आंख में धूल झोंक फरारी काट रहा था वो गिरफ्तार होने के बाद बेहद खुश था। जी हां हम बात कर रहे हैं मोस्‍टवांटेड डॉन छोटा राजन की जिसे रविवार को इंडोनेशिया के बाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है।

पढ़ें पूरी कहानी: कैसे हम प्याला दाऊद-राजन बन गये एक दूसरे के खून के प्यासे पढ़ें पूरी कहानी: कैसे हम प्याला दाऊद-राजन बन गये एक दूसरे के खून के प्यासे

Chhota Rajan is Happy with his arresting, Dawood Ibrahim's D company unhappy
जानकारी के मुताबिक गिरफ्तारी के बाद छोटा राजन की जो तस्‍वीरें सामने आई हैं उन तस्‍वीरों में छोटा राजन को बेहद खुश देखा जा सकता है। छोटा राजन के चेहरे पर गिरफ्तारी की परेशानी जरा भी नजर नहीं आ रही थी। छोटा राजन की खुशी कई सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। सबसे बड़ा सवाल कि क्या छोटा राजन खुद गिरफ्तार होना चाहता था? अगर ऐसा है तो इससे भी बड़ा सवाल ये है कि आखिर क्‍यों? तो आईए विस्‍तार से चर्चा करते हैं इन गंभीर पहलुओं पर।

अगर छोटा राजन खुद गिरफ्तार होना चाहता था तो इसके पीछे का कारण उसकी बिगड़ती तबीयत हो सकती है। आपको बता दें कि छोटा राजन की तबीयत अब बहुत खराब रहती है और उसे रोज मेडिकल चेकअप के लिए जाना पड़ता है। वहीं उसकी उम्र भी अधिकर हो गई और प्रमुख सहयोगी उससे अलग हो गये हैं। सहयोगियों के अलग होने के कारण छोटा राजन की ताकत कम हो गई है। छोटा राजन को दाऊद इब्राहिम से जान का खतरा है और खराब तबीयत के चलते उसे बचकर भागने में परेशानी होती है।

दाऊद नहीं चाहता था कि गिरफ्तार हो उसका जानी दुश्‍मन छोटा राजन

छोटा राजन की गिरफ्तारी की खबर से अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम को धक्‍का लगा है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि दाऊद राजन को मारना चाहता था। बात अगर सिर्फ गिरफ्तार करवाने की होती तो दाऊद के पास सितंबर 2000 में बैंकॉक में और 2014 में ऑस्ट्रेलिया में मौके मिले थे लेकिन उसने ऐसा नहीं किया।

Comments
English summary
Chhota Rajan is Happy with his arresting, Dawood Ibrahim's D company unhappy.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X