क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहले नंबर पर पति और दूसरे पर पत्नी, वाह इस कामयाबी ने कमाल कर दिया

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में पति-पत्नी ने मेरिट लिस्ट में पहला और दूसरा स्थान हासिल कर कमाल कर दिया। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा 36 पदों के लिए आयोजित मुख्य नगर पालिका अधिकारी वर्ग ख और ग भर्ती परीक्षा में रायपुर के अनुभव सिंह और उनकी पत्नी विभा ने टॉप किया है। इनकी सफलता से घरवाले बहुत खुश हैं। इस लिखित परीक्षा में अनुभव को 300 में से 278 मिले हैं।

सीजीपीएससी की परीक्षा में पति पहले और पत्नी दूसरे स्थान पर

सीजीपीएससी की परीक्षा में पति पहले और पत्नी दूसरे स्थान पर

इस परीक्षा में विभा ने 268 अंक हासिल किए हैं। जबकि इंटरव्यू में अनुभव सिंह को 30 में से 20 अंक मिले हैं और विभा को 15 अंक मिले हैं। विभा फिलहाल पंचायत बिल्हा में एडीओ हैं। वे साल 2008 से पीएससी की तैयारी कर रही थीं। अनुभव ने चार-चार सरकारी नौकरी सलेक्ट होने के बाद छोड़ी। कंप्यूटर साइंस से बीई करने वाले अनुभव 2008 से अब तक करीब 20 परीक्षाओं में शामिल हो चुके हैं।

ये भी पढ़ें: कर्नाटक संकट: 13 बागी विधायकों ने स्पीकर से मांगा 4 हफ्ते का समय, शाम 6 बजे होगा फ्लोर टेस्टये भी पढ़ें: कर्नाटक संकट: 13 बागी विधायकों ने स्पीकर से मांगा 4 हफ्ते का समय, शाम 6 बजे होगा फ्लोर टेस्ट

अनुभव को लोग देते थे ताने

अनुभव को लोग देते थे ताने

अनुभव ने बताया कि आखिर कैसे उन्होंने ये मुकाम हासिल किया। वे बताते हैं कि साल 2008 से पीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास कर मेन एग्जाम दे रहे थे, लेकिन इंटरव्यू तक नहीं पहुंच पाए थे। विभा ने नौकरी करते हुए सीएमओ की तैयारी की और दूसरा स्थान हासिल किया। विभा भी अब तक 10 से अधिक बार परीक्षा दे चुकी हैं। अनुभव बताते हैं कि नौकरी के कारण वे पढ़ाई पर फोकस नहीं कर पा रहे थे।

घर बैठकर बनाए नोटस्, पत्नी के साथ मिलकर की पढ़ाई

घर बैठकर बनाए नोटस्, पत्नी के साथ मिलकर की पढ़ाई

इसलिए अनुभव ने नौकरी छोड़ दी। कई लोगों ने कहा कि पत्नी काम कर रही है और वह घर में बैठकर पढ़ रहा है। अनुभव ने कहा कि उन्होंने इन बातों को नजरअंदाज कर अपना सारा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित रखा। परीक्षा की तैयारी में उनकी पत्नी और परिवार ने भरपूर साथ दिया। अनुभव कहते हैं कि उन्होंने पिछले सालों की परीक्षा के पैटर्न देखे और फिर नोटस् तैयार किए। ऑनलाइन वीडियो देखा, कोचिंग जाकर तैयारी की। उन्होंने बताया कि विभा रोज दफ्तर जाती थी, वे नोट बनाते थे। इसके बाद दोनों मिलकर पढ़ाई करते थे। उन्होंने हिंदी ग्रंथ अकादमी की किताबें भी पढ़ीं।

Comments
English summary
chhattisgarh: raipur couple got first and second position in cgpsc exam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X