क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Chhattisgarh Election Results 2018: कांग्रेस को नुकसान से ज्यादा फायदा दे गए अजित जोगी

Google Oneindia News

नई दिल्ली। 2018 का विधानसभा चुनाव जाते जाते कांग्रेस के लिए एक नई जमीन दे गया। तीन हिंदी पट्टी के राज्यों कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस को छत्तीसगढ़ में प्रचंड बहुमत मिला। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 68 सीटें मिली और बीजेपी को 15 सीट हासिल हुई। अन्य को सात सीटें हासिल हुई।

Chhattisgarh polls: Jogi factor did more good than harm for the Congress

राजनीति में नेताओं का पार्टी से बगावत आम बात है। कभी-कभी आवेश में आए नेता पार्टी से बगावत कर नुकसान पहुंचाने जाते हैं लेकिन अनजाने में ही खुद उस पार्टी को फायदा पहुंचा जाते हैं। छत्तीसगढ़ में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। कांग्रेस से खार खाए अजित जोगी पार्टी को हराने निकले और उनकी ही बदौलत कांग्रेस का मत प्रतिशत बढ़ गया।

जोगी के जाने का उल्टा असर:

जोगी के जाने का उल्टा असर:

चुनाव आयोग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक अजित जोगी ने दुर्ग, रायपुर और बिलासपुर संभाग में कांग्रेस के वोट शेयर का 9% अपनी तरफ खींचा। यही कारण है कि कांग्रेस का वोट शेयर 40.3% से गिरकर 31% पर आ रुका। कांग्रेस के इस वोट शेयर की कमी उसे हार के मुहाने पर ले जा सकती थी। साल 2013 में कांग्रेस 0.5% से कम वोटों के अंतर से हार गई थी। अब जो नए आंकड़े है उनसे सामने आया कि कांग्रेस ने राज्य में बीजेपी के साहू-कुर्मी और ओबीसी वोट का करीब 8-10% अपनी तरफ किया जिससे बीजेपी को पिछले चुनाव के मुकाबले इस साल करीब 9% कम वोट मिले। जोगी के कांग्रेस से बाहर निकलने से पार्टी ओबीसी के बीच और अधिक तालमेल बैठा। कांग्रेस ने प्रयोग के तौर पर समुदाय के तीन बड़े नेताओं भुपेश बघेल, ताम्रध्वज साहू और चरणदास महंत को सीएम का संभावित उम्मीदवार बनाकर चुनाव लड़ा और उसका फायदा कांग्रेस को मिला।

अजित जोगी और मायावती ने बनाया था थर्ड फ्रंट:

अजित जोगी और मायावती ने बनाया था थर्ड फ्रंट:

छत्तीसगढ़ में अजित जोगी और मायावती साथ आए दोनों ने ने हाथ मिलाकर थर्ड फ्रंट बानाया। कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस को नुकसान होगा लेकिन परिणाम उल्टा हुआ। 2000 में छत्तीसगढ़ के गठन के बाद तीन साल तक अजीत जोगी प्रदेश में कांग्रेस का प्रमुख चेहरा भी रहे और उनकी दलितों में अच्छी पकड़ भी रही।

कांग्रेस को मिली बड़े अंतर से जीत:

कांग्रेस को मिली बड़े अंतर से जीत:

पिछले परिणामों के अनुसार छत्तीसगढ़ में हार और जीत का मारजिन 1% के इर्द गिर्द रहता है लेकिन इस बार कांग्रेस को प्रचंड बहुमत मिला करीब 10% के अंतर से राज्य की दो तिहाई सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया।

Comments
English summary
Chhattisgarh polls: Jogi factor did more good than harm for the Congress
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X