क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus: छत्तीसगढ़ पुलिस किस तरह गाना गाकर कर रही है जागरुक

Google Oneindia News

रायपुर। कोरोना वायरस के प्रकोप के दौरान लोगों को अपने घरों के अंदर रहने के लिए और उनको जागरूक करने के लिए पुलिस सब कुछ आजमा रही है। जगह-जगह पुलिस माइक लेकर अनाउंसमेंट करती दिखाई दे रही है और लोगों को अपने घरों में ही रहने की अपील कर रही है, कई जगह पर पुलिसकर्मी गाना गाकर भी लोगों को जागरुक करने की कोशिश कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ पुलिस का ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।

पुलिसकर्मी ने गाना गाकर लोगों को किया जागरुक

पुलिसकर्मी ने गाना गाकर लोगों को किया जागरुक

इस वीडियो में पुलिसकर्मी अभिनव उपाध्याय कोरोना वायरस को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए गाना गा रहे हैं। ये वीडियो बिलासपुर के सिविल लाइंस इलाके का बताया जा रहा है। शहर में पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमण का एक मामला सामने आया था, महिला के सऊदी अरब से लौटने के बाद उसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। छत्तीसगढ़ में अब तक कोरोना वायरस के सात मामले सामने आए हैं।

ये भी पढ़ें: 'वायरल बुखार की तरह ही है कोरोना वायरस, घबराने की जरूरत नहीं', ठीक होकर लौटे शख्स ने सुनाई आपबीतीये भी पढ़ें: 'वायरल बुखार की तरह ही है कोरोना वायरस, घबराने की जरूरत नहीं', ठीक होकर लौटे शख्स ने सुनाई आपबीती

'घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है'

'घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है'

वायरल हो रहे वीडियो में अभिनव उपाध्याय शोर फिल्म का गाना 'एक प्यार का नगमा है' का खुद का वर्जन सुना रहे हैं, जो कुछ इस तरह से है, 'घर में ही रहना है, बाहर नहीं जाना है, खुद की रक्षा करते हुए औरों को बचाना है। सैनिटाइजर लगाना है, हाथ धोकर ही जाना है, मिलके अब हमको, कोरोना को हराना है।' पुलिसकर्मी के साथ-साथ बालकनी में खड़े लोग इस गीत को दोहरा रहे हैं। जबकि अभिनव के साथ खड़े पुलिसकर्मी भी ये गाना गुनगुना रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

लॉकडाउन में लोगों को घरों में ही रहने की दी जा रही सलाह

लॉकडाउन में लोगों को घरों में ही रहने की दी जा रही सलाह

पिछले दिनों इसी तरह का वीडियो बेंगलुरु और महाराष्ट्र में भी सामने आया था जहां पुलिसकर्मी गाना गाकर लोगों को जागरुक करते दिखाई दिए थे। सोशल मीडिया पर पुलिस की इस कोशिश की खूब तारीफ हो रही है। भारत में भी कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। इस दौरान लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की बार-बार अपील की जा रही है। हालांकि, कुछ जगहों पर तमाम कोशिशों के बाद भी लोग बाहर निकलते दिखाई दिए हैं, जिसपर पीएम मोदी भी चिंता जता चुके हैं।

English summary
Chhattisgarh: Police officer singing a song to spread awareness about COVID19
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X