क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़: फेसबुक पोस्ट के लिए राजद्रोह में गिरफ्तार हुए मांगेलाल ने छूटने के बाद सीएम बघेल को लेकर कही ये बात

Google Oneindia News

रायपुर। छत्तीसगढ़ के राजनंदगांव में फेसबुक पोस्ट लिखने पर राजद्रोह के तहत गिरफ्तार हुए 53 साल के मांगेलाल अग्रवाल छूट गए हैं। सीएम भूपेश बघेल के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने उनसे राजद्रोह की धारा हटा ली, जिसके बाद उनके छूटने का रास्ता साफ हुआ है। रिहाई के बाद मांगेलाल ने भूपेश बघेल को धन्यवाद कहा है। बिजली कटौती को लेकर फेसबुक पर लिखने पर 13 जून को पुलिस ने उनको राजद्रोह की धारा 124 ए के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

सीएम ने निभाया मेरी रिहाई में बड़ा रोल: मांगेलाल

सीएम ने निभाया मेरी रिहाई में बड़ा रोल: मांगेलाल

मांगेलाल अग्रवाल ने शनिवार को कहा कि सीएम भूपेश बघेल ने उनकी रिहाई में बड़ा रोल निभाया है। बघेल की दखल के बाद ही उनसे राजद्रोह की धारा हटी और मेरे छूटने का रास्ता साफ हुआ।

छत्तीसगढ़: बिजली कटौती पर फेसबुक पोस्ट लिखने के लिए राजद्रोह का केसछत्तीसगढ़: बिजली कटौती पर फेसबुक पोस्ट लिखने के लिए राजद्रोह का केस

बिजली कंपनी की शिकायत पर हुए थे गिरफ्तार

बिजली कंपनी की शिकायत पर हुए थे गिरफ्तार

राजनांदगांव जिले के मुसरा डोंगरगढ़ के रहने वाले मांगेलाल अग्रवाल ने फेसबुक पोस्ट में कहा था, इन्वर्टर कंपनी के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की सेटिंग हो गई है। इसके लिए राज्य सरकार को पैसा दिया गया है। करार के मुताबिक 2 घंटे में 10 से 15 मिनट के लिए लाईट कटौती होती रहेगी, तो इन्वर्टर बिक्री बढ़ेगी। इस पोस्ट को लेकर बिजली कंपनी ने शिकायत की और पुलिस ने मांगेलाल पर राजद्रोह लगाकर उनको गिरफ्तार कर लिया था।

विरोध के बाद बघेल का दखल

विरोध के बाद बघेल का दखल

फेसबुक पोस्ट के लिए मांगेलाल की गिरफ्तारी और राजद्रोह जैसी धाराएं लगाए जाने के बाद इसका विरोध हुआ तो सरकार बैकफुट पर आ गई। सीएम भूपेश बघेल ने इस पर कहा, हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हिमायती रहे हैं, यहां राजद्रोह की धाराएं नहीं लगनी चाहिए थीं। मैंने पूरे मामले पर डीजीपी से बातकर नाराजगी जाहिर की है, इन धाराओं को हटाया जाएगा। बघेल ने कहा, इस तरह के कार्य पूर्व की सरकार की परम्परा रही है। हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के प्रबल पक्षधर है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर लोगों से भी अपील की है वो अभिव्यक्ति के दौरान संयम बरते।

सीएम भूपेश बघेल के आदेश पर हटी राजद्रोह की धारा, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधरसीएम भूपेश बघेल के आदेश पर हटी राजद्रोह की धारा, कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्षधर

Comments
English summary
Chhattisgarh man who was arrested on sedition charges for fb post cm Bhupesh Bhagel
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X