क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

छत्तीसगढ़ सरकार ने 'MISA' कैदियों की पेंशन योजना खत्म की, भाजपा जाएगी सुप्रीम कोर्ट

Google Oneindia News

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ सरकार ने आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था अधिनियम (Maintenance of Internal Security Act) यानि मीसा के तहत के तहत हिरासत में लिए गए लोगों को पेंशन देने की योजना को खत्म कर दिया है। इस योजना की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने की थी। मीसा के तहत जिन लोगों को आपातकाल के दौरान हिरासत में लिया गया था, उन्हें पेंशन दिए जाने की योजना की शुरुआत भारतीय जनता पार्टी सरकार ने की थी। लेकिन अब कांग्रेस सरकार ने इस पेंशन को खत्म करने का फैसला लिया है। कांग्रेस सरकार के इस फैसले का भाजपा विरोध कर रही है और कोर्ट जाने की बात कह रही है।

bhupesh baghel

मुख्यमंत्री ने भाजपा पर साधा निशाना
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल है, उसने फैसला लिया है कि वह सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। भाजपा के इस फैसले पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जो लोग मीसा के तहत जेल गए थे क्या वो स्वतंत्रता सेनानी थे कि उन्हें पेंशन दी जानी चाहिए। भूपेश बघेल ने अपने तेवर से साफ कर दिया है कि वह इस योजना के तहत जिन लोगों को पेंशन दी जाती थी वह उसे बहाल करने के मूड में नहीं हैं।

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन
गुरुवार को सरकार की ओर से एक एक गैजेट नोटिफिकेशन जारी किया गया है जिसमे कहा गया है कि लोकनाथ जयप्रकाश नारायण सम्मान निधि रूल, 2008 को खत्म किया जा रहा है। इस स्कीम का मकसद उन लोगों को पेंशन देना था जिन्हें मीसा के तहत आपातकाल में 25 जन 1975 से 31 मार्च 1977 तक जेल भेजा गया था। इस योजना के तहत उन लोगों को पेंशन दी जाती थी जिन्होंने आपातकाल के दौरान मीसा के तहत तीन महीने तक जेल में बिताया हो। इन लोगगों को हर महीने 10000 रुपए की पेंशन दी जाती थी। जो लोग छह महीने से अधिक समय तक के लिए जेल में थे उन्हें 25000 रुपए तक की पेंशन का प्रावधान था।

कांग्रेस ने किया स्वागत
बता दें कि प्रदेश सरकार ने पिछले वर्ष इस योजना को खत्म करने का एलान किया था, सरकार की ओर से कहा गया था कि फरवरी 2019 से इस योजना को खत्म कर दिया जाएगा। सरकार के फैसले की तारीफ करते हुए प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा था कि यह योजना इसलिए शुरू की गई थी ताकि भाजपा और आरएसएस के लोगों को खुश रखा जा सके। अब इस योजना में खर्च होने वाले पैसे का इस्तेमाल युवाओं के लिए रोजगार देने की योजनाओं पर खर्च किया जाएगा।

Comments
English summary
Chhattisgarh government end the pension scheme for MISA detainees.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X